खबरेंदेवरिया

Deoria News : 24 जनवरी से कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त राशन, इस तिथि तक होगा वितरण

Deoria News : जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जनवरी, 2023 में 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के मध्य निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।

आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उप्र लखनऊ ने इस संबंध में आदेश दिया है। इसके अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड के लिए प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (गेहूं 14 किग्रा एवं चावल 21 किग्रा) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड के लिए कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट (व्यक्ति) के सापेक्ष 5 किग्रा खाद्यान्न (गेहूं 2 किग्रा एवं चावल 3 किग्रा) निःशुल्क वितरण का कार्य किया जायेगा।

जनपद के समस्त कार्डधारकों को उन्होंने अवगत कराया है कि वो अपने उचित दर दुकान से तय मात्रा में आवश्यक वस्तुएं निर्धारित वितरण तिथि के दौरान निःशुल्क प्राप्त करें।

सम्मान निधि के लिए तुरंत कराएं e-KYC
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि भारत सरकार के स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की तेरहवीं किस्त का भुगतान केवल उन्हीं किसानों को किया जायेगा, जिनका भूलेख अंकन पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पीएम किसान पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी करा लिया है। साथ ही किसानों के बैंक खातों का आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंक हो गया है।

इन कार्यों के लिए निर्धारित तिथियों में अभियान चला कर किसानों की मदद की जाएगी। समस्त गांवों में ई-केवाईसी अपूर्ण, भूलेख अंकन अपूर्ण एवं बैंक खातों के आधार सीडिंग से अवशेष कृषकों की सूची चस्पा कराते हुए पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैक सम्पन्न करायी जायेगी। इसमें राजस्व, कृषि विभाग के कार्मिक तथा बैंक एवं जनसेवा केन्द्र के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। खुली बैठक में कृषकों को ईकेवाईसी भूलेख अंकन एवं अपने खाते को आधार सीडिंग कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

Related posts

निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा देवरिया की बैठक में बनी रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : दोहरे हत्याकांड में 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, देवरिया की अदालत ने सुनाया फैसला

Sunil Kumar Rai

देवरिया के दर्जनों गांवों में जल्द शुरू होगी वाटर सप्लाई : शासन से मिली स्वीकृति, प्रशासन ने तेज की कवायद

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के किसानों से खरीदी गयी 21 टन पराली : जिलाधिकारी की अपील-फसल अवशेष न जलाएं कृषक

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी ने अमर शहीदों और देशभक्तों को दी श्रद्धांजलि : फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Rajeev Singh

Deoria News : डीएम और एसपी ने त्योहारों से पहले की पीस कमेटी की बैठक, ताजियादारों को दीं यह हिदायत

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!