खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी ने दिव्यांग को दिलाया पुश्तैनी भूमि पर कब्जा : दबंगों से परेशान पीड़ित ने लगाई थी गुहार

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) के सख्त तेवर और स्पष्ट दिशा-निर्देश का सार्थक परिणाम सामने आया है। शनिवार को बरहज थाने में आयोजित थाना दिवस में परसिया देवार निवासी एवं दिव्यांग संजय यादव ने अपनी पुश्तैनी भूमि से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में नेत्रहीन संजय यादव ने कुछ दबंगों द्वारा अपनी पुश्तैनी भूमि पर गेहूं बुआई करने की शिकायत की। उन्होंने अपनी भूमि के संबन्ध में आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नायब तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल, बीट पुलिस ऑफिसर की क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन कर मौके पर भेजा और प्रकरण को उसी दिन सुलझाने का सख्त आदेश दिया।

नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने सभी संबंधित पक्षों को सुना एवं सभी पक्षकारों की सहमति से संजय यादव को उनकी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा दिला दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि राजस्व ग्राम परसिया कुरह में स्थित अराजी नंबर 293/ख/0.073 हे0 व 392/0.494 हे0 व 393क/0.429 हेक्टेयर भूमि संजय यादव पुत्र रामवृक्ष यादव की है। द्वितीय पक्ष के हरिशंकर यादव एवं दयाशंकर यादव ने अपने बयान में कहा कि मौके पर बोयी गई गेहूं की फसल संजय यादव ही काटेंगे।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जन फरियादों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़ें सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ होना चाहिये।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

Related posts

सीडीओ ने गांवों में विकास कार्यों का लिया जायजा : इंटरलॉकिंग की घटिया क्वालिटी पर तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

Valmiki Jayanti 2022 : देवरिया भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने महर्षि वाल्मीकि को दी पुष्पांजलि, आदिकवि को किया याद

Sunil Kumar Rai

The Kashmir Files : ‘सत्य को तथ्य के साथ कहने से बनी ‘द कश्मीर फाइल्स,’ निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने बताया पूरा किस्सा

UP News : मुख्यमंत्री योगी की फटकार के बाद राजस्व मामलों के निपटारे में आई तेजी, शत-प्रतिशत पहुंचा रेश्यो

Sunil Kumar Rai

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम : देवरिया में 25 कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, लोकरंग में रंगा टाउनहॉल ऑडिटोरियम

Sunil Kumar Rai

महाकुंभ से पहले शुरू होगा Ganga Expressway पर सफर : मुख्यमंत्री योगी ने बनाया ये प्लान

Pushpanjali Srivastava
error: Content is protected !!