खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : ज्वेलरी शॉप में लूट का देवरिया पुलिस ने किया खुलासा, मालिक निकला मास्टरमाइंड, ऐसे रची वारदात की साजिश

Deoria News : बीते 19 जनवरी की शाम को देवरिया में ज्वेलरी की दुकान पर हुए लूटपाट के मामले में एसओजी और थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। उनसे लूट के सभी 13.5 लाख रुपये के जेवरात, घटना में प्रयुक्त बाइक और असलहा बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी कारोबारी ने कर्ज से बचने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी ही दुकान में लूट कराई थी। इसके लिए पूरी योजना बनाई गई। मगर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और कॉल रिकॉर्ड से पुलिस को पीड़ित पर संदेह हुआ। इसके बाद एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद आज चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

सीसीटीवी से हुआ संदेह

देवरिया के डीआईजी एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया, “19 जनवरी की शाम 6:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि यहां स्थानीय गीता ज्वेलर्स के यहां 32 लाख की लूट हो गई है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक छानबीन में दो क्लू सामने आए। पहला, घटना के बाद थाने को सूचना देने में करीब 1 घंटे का वक्त लगा। दूसरी जानकारी वीडियो फुटेज से मिली। दुकान में उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक अभियुक्त जब दुकानदार को पिस्तौल दिखा रहा था, तो पीड़ित सिर नीचे करके मुस्कुरा रहा था। पुलिस को पूरे घटनाक्रम पर संदेह हुआ। ज्वेलरी कारोबारी ने 32 लाख रुपए लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।”

पुलिस ने शानदार काम किया

उन्होंने आगे बताया, “जब पुलिस ने इसकी छानबीन की और साइंटिफिक तरीके से निष्कर्ष निकाला, तो यह पता चला कि लूटपाट की वारदात पीड़ित ने खुद कराई थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। उन्होंने कबूल किया कि घटना सही हुई है। साजिशकर्ता ने घटना से पहले 112 को कई दिन डायल किया था। लेकिन वह इसका कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। पुलिस ने बहुत मेहनत की और इस मामले को हल किया। इसमें एसओजी टीम, क्षेत्राधिकारी नगर और इंस्पेक्टर कोतवाली ने शानदार काम किया। इस गैंग का पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।”

Related posts

DEORIA BREAKING : डीएम की संस्तुति पर यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक हटे, ये कार्रवाई भी होगी

Sunil Kumar Rai

विदेश जाना हुआ आसान : सऊदी अरब और इन देशों के लिए वीजा दिलाएगी यह संस्था, सीएम ने किया सेंटर का शुभारंभ

Shweta Sharma

चिंताजनक : माफिया ने 135 साल पुराने गवर्मेंट इंटर कॉलेज पर किया कब्जा, बाहर पढ़ने को मजबूर बच्चे, जानें पूरा मामला

Abhishek Kumar Rai

88,000 ऋषियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के विकास के लिए सरकार संकल्पित : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर के तहसीलदारों समेत 92 का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

सीएम ने पीएम को भेंट की तनछुई जामावर : बनारस की बनी बेहतरीन साफ्ट स्टोन जाली, जानें क्यों है ये खास

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!