खबरेंदेवरिया

Deoria News : 30 नवंबर को देवरिया में विशाल किसान सम्मेलन करेगी भाजपा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय कृषकों से करेंगे संवाद

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) ने नगर पालिका देवरिया में आगामी 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले किसान प्रतिनिधि सम्मेलन के लिये तैयारी बैठक सिंचाई विभाग डाकबंगले पर की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि देवरिया नगर पालिका सीमा विस्तार में शामिल हुए गाँवों के ग्राम किसान समिति के संयोजक और सदस्यों के सहयोग से उन गाँवों में “किसान प्रतिनिधि सम्मेलन” का आयोजन 30 नवम्बर को टॉउनहाल स्थित आडिटोरियम में होना है। सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय राय उपस्थित किसानों से संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में आये हुए किसान प्रतिनिधियों का पंजीकरण करके उनको प्रवेशिका देकर आमंत्रित किया जाएगा। नगर के वार्डों में निवास करने वाले किसान परिवार के सदस्यों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव की दृष्टि से आयोजित होने किसान प्रतिनिधि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिये कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लें। विशेष आमंत्रित सदस्य अजय सिंह अन्नू ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिये किसान मोर्चा पदाधिकारियो को पंजीकरण, अतिथि स्वागत, तोरणद्वार, हाल सज्जा सहित अन्य जिम्मेदारियां वितरित की गई हैं।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेश कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, काशीपति शुक्ल, जिला मंत्री रानू सिंह, विजेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अरुण मिश्र, शिवाकांत मिश्र, नित्यानंद पाण्डेय, सत्यानंद तिवारी, सोनू सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

Master Plan Deoria 2031 : देवरिया महायोजना 2031 के आपत्तियों की आज से होगी सुनवाई, डीएम करेंगे कमेटी की अध्यक्षता, जानें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

फिल्मी अंदाज में अपराधियों को पहचानेगी यूपी पुलिस : एआई मैच करेगी आवाज और क्राइम पैटर्न, तुरंत मिलेगी जानकारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया के 5 एफपीओ को मिली पराली एकत्र करने की जिम्मेदारी : किसानों को होगी अतिरिक्त आय, डीएम ने की बैठक

Rajeev Singh

राहत : एकेटीयू में फिर शुरू होगी काउंसलिंग, इस वजह से थी स्थगित

Satyendra Kr Vishwakarma

एडीएम प्रशासन ने जाना ज्वाइंट एक्शन प्लान का हाल : जानें देवरिया में नशे के कारोबार पर कैसे लगेगी लगाम

Swapnil Yadav

सर्पदंश से हर साल 46000 लोगों की जा रही जान : झाड़ फूंक बन रही बड़ी वजह, पढ़ें बचाव से जुड़ी हर जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!