खबरेंदेवरिया

Rani Laxmi Bai Jayanti : विद्यार्थी परिषद ने देवरिया में शोभा यात्रा निकाली, वीरांगनाओं की वेशभूषा में सजीं छात्राओं ने जगाया जोश

Deoria News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया (Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad-ABVP) ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा सुभाष चौक से शुरू हो कर मालवीय रोड, अंसारी रोड, कोतवाली रोड होते हुए रामलीला मैदान के सामने स्थित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक पर जा कर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के संयोजक के रूप में सविनय पाण्डेय उपस्थित रहे।

शोभा यात्रा में विभिन्न विद्यायल की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई एवं अन्य वीरांगनाओं का रूप धारण कर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सौम्य वत्स मिश्र ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी फौज से लड़ते हुए वीरगति पाई थी। एक नारी होकर उन्होंने जिस साहस का परिचय दिया, वह अदभुत है। इसके कारण उनका नाम इतिहास में अमर है।

जिला सह संयोजक कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने भारत और झांसी की आजादी के लिए बलिदान दिया था। लक्ष्मीबाई मदद के लिए ग्वालियर के तत्कालीन महाराज सिंधिया के पास गई थीं, किंतु सिंधिया ने अंग्रेजों का साथ दिया और महारानी लक्ष्मीबाई से मिलने की बजाय वह आगरा चले गए थे। अंग्रेजों को लक्ष्मी बाई के बारे में सटीक सूचना मिल गई थी और उन्होंने लक्ष्मीबाई को घेरकर हमला कर दिया था। यदि गद्दारी नहीं की जाती तो लक्ष्मीबाई को उस समय बलिदान नहीं देना पड़ता। तब इस देश की कहानी कुछ और होती।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस, जिला सह संयोजक कुलदीप पाण्डेय , विभाग सह संयोजक गौरव राय, देवव्रत पाण्डेय (नगर सह मंत्री, लार), अभिषेक चतुर्वेदी, सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा, धीरज सिंह, अंबिकेश चौरसिया, शुभम पाण्डेय, स्नेहा श्रीवास्तव, रिया, संजना, अमृता, प्रिया, देविका, अंशिका, प्रियंका सिंह, सोनाली, आराध्या, सोनम समेत अनेक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

गरीब कल्याण जनसभा : सांसद ने ब्लॉक प्रमुखों और सभासदों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी तैयारी

Sunil Kumar Rai

यूपी में जल्द जारी होगी ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से किया ये वादा

Rajeev Singh

Deoria News : 29 मई को हास्य कवि हंसी से करेंगे लोटपोट, जानें कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

यूपी : योगी सरकार निकालेगी बंपर शिक्षक भर्ती, 25 हजार छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण, जानें पूरी योजना

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने मनाया लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन : पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की प्रार्थना की

Abhishek Kumar Rai

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी के इकोनॉमिक ग्रोथ की उपलब्धि को सराहा : प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो से माना लोहा

Rajeev Singh
error: Content is protected !!