उत्तर प्रदेशखबरें

UP Assembly Election 2022: यूपी के 15 करोड़ मतदाता बनाएंगे सरकार, 52 लाख नए वोटर बदलेंगे समीकरण

Uttar Pradesh : चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारी पूरी कर ली है। मतदाता सूची (Voter List) के संशोधन का काम पूरा हो गया है। बीते दिनों सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में पार्टियों ने कोरोना के बावजूद तय समय पर चुनाव कराने की मांग की थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, वर्तमान में राज्य में कुल 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हैं। इस बार 52,80,882 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिला और 1636 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। अब प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,02,84,005 हो गई है। ये सभी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे।

कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा उल्लंघन

हालांकि देश में कोविड के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। सभी दलों के उम्मीदवार और मुखिया ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हैं। सभी अपनी-अपनी सभा में ज्यादा लोगों के जुटने का दावा कर रहे हैं। मगर किसी भी रैली या जनसभा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराया जा रहा है। न मास्क दिखाई दे रहा है, न ही समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। हर तरफ चुनावी भीड़ कोरोना को दावत दे रही है।

रैली नहीं करेगी कांग्रेस

इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है। हम लोगों को कोरोना महामारी के हवाले नहीं कर सकते।

Related posts

Deoria News : भाजपा ने बनाई नगर पालिका चुनाव की रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai

सूचना प्रसारण मंत्रालय की चेतावनी : सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने से बाज आएं टीवी चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, पढ़ें पूरी एडवाइजरी

Sunil Kumar Rai

सरकार के 100 दिन : अखिलेश यादव ने उपलब्धियों को बताया झूठ का पुलिंदा, भाजपा को दी ये सलाह

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज : डीएम जेपी सिंह ने अफसरों संग की बैठक

Sunil Kumar Rai

Deoria News : कृषि मंत्री ने शहर की सड़कों, चौराहों और नालों की सफाई का लिया जायजा, जिम्मेदारों को दी कार्रवाई की चेतावनी

Satyendra Kr Vishwakarma

गायत्री मंत्र से गुंजायमान हुआ वातावरण : देवरिया में नौ कुंडीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुति, 51 देवालयों में जले दीप

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!