खबरेंदेवरिया

आईटीआई प्राचार्य को नोटिस : मुख्य विकास अधिकारी ने लिया एक्शन, यूपीपीसीएल को दी अगले महीने तक की टाइम लाइन

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में 50.00 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा (सड़कों को छोड़कर) विकास भवन के गाँधी सभागार में की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य आईटीआई (Government ITI Deoria) को जनपद देवरिया में आईटीआई परिसर में मल्टीपरपज हाल का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद भी जांच के लिए तकनीकी टीम का गठन न करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये।

अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल (Uttar Pradesh Projects Corporation Limited – UPPCL) को अपूर्ण परियोजनाओं को 30 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना प्रबंधक उप्र राजकीय निर्माण निगम, देवरिया को पुलिस लाइन्स में ट्रान्जिट हास्टल (G+12) में धीमी प्रगति के लिये स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिये। सीडीओ ने अधिशासी अभियंता उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, गोरखपुर को 18 दिसंबर तक उप जिलाधिकारी सदर से मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर बाजार में बाउण्ड्रीवाल की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड देवरिया को अपूर्ण परियोजनाओं को 30 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला उद्यान अधिकारी को राजकीय पौधशाला भुजौली के पूर्ण कार्य के लिए सत्यापन टीम गठित करने के लिए कहा। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिये गये कि मल्टीपरपज शीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसीमिनेशन सेन्टर में अवशेष धनराशि की माँग के लिए जिला कृषि अधिकारी से पत्राचार करें।

उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को आदेश दिया कि जनपद देवरिया में जल निकासी परियोजना में तेजी से कार्य करें। अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल को तहसील बरहज में ग्राम कटियारी स्थित प्राचीन शिव व काली स्थल के पर्यटन विकास में बाउण्ड्रीवाल न बन पाने के कारण उप जिलाधिकारी बरहज से सम्पर्क स्थापित कर समस्या को दूर करने का निर्देश दिये।

Related posts

देश को मिलीं 5 नई वंदे भारत ट्रेनें : पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, इन रूट्स पर दौड़ेंगी

Sunil Kumar Rai

बलटिकरा में एक्शन में डीएम : पंचायत सहायिका सस्पेंड, एडीओ सहित इन अफसरों पर भी कार्रवाई, VIDEO

Harindra Kumar Rai

Deoria News : आरोग्य भारती ने इस गांव में 200 लोगों का किया मुफ्त इलाज, एमएलए सुरेंद्र चौरसिया और भाजपा नेता रजनी पांडे ने की सराहना

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग का दबदबा : मिले 2260 करोड़, जानें कहां कितना खर्च होगा

Harindra Kumar Rai

सीडीओ का आदेश : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ही करें प्रतिभाग, प्रतिनिधि भेजने पर होगा एक्शन

Sunil Kumar Rai

देवरिया : जनजातीय समुदाय ने पीएम और जेपी नड्डा का जताया आभार, मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू गोंड बोले- पार्टी ने दिया सम्मान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!