खबरेंदेवरिया

NEWS IMPACT : युवक की मौत के मामले में गौरी बाजार पुलिस ने चौथे दिन दर्ज की FIR, ऐसे शक के घेरे में आए आरोपी

Deoria News : देवरिया के रसौली गांव के युवक की 5 दिन पहले हुई मौत के मामले में गौरी बाजार पुलिस (Gauri Bazar Police) ने केस दर्ज कर लिया है। मृतक के चचेरे भाई अरविंद राय की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें महुआडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की एक महिला को मुख्य आरोपी बनाया गया है। परिजन पिछले 3 दिन से मृतक आशीष राय की हत्या की आशंका जताकर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

27 दिसंबर को मिला था शव

बताते चलें कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रसौली गांव का रहने वाला 24 साल का युवक आशीष राय पुत्र दिग्विजय राय 26 दिसंबर की रात घर से निकला था। अगले दिन, 27 दिसंबर की सुबह उसका क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक भगुआ (सिरजम) के पास मिला था। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी थी। मृतक के करीबियों और परिजनों ने घटनास्थल से ही आशीष का मोबाइल सही सलामत बरामद किया था। इसके मुताबिक आरोपी महिला और मृतक की उस रात आखिरी बातचीत हुई थी।

26 दिसंबर को घर से निकला था

अपनी तहरीर में मृतक के चचेरे भाई अरविंद राय ने कहा है, “आशीष राय को 26 दिसंबर की शाम 7:00 बजे महुआडीह थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर से आरोपी महिला का कॉल आया था। इसके बाद आशीष अपनी बाइक पर घर से निकल गया। मगर वह काफी देर बाद तक नहीं लौटा। इसके बाद परिजन उसे ढूंढने लगे। अगले दिन सुबह गांव के ही दुर्गेश यादव ने बताया कि आशीष की बाइक भगुआ के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी है।”

50 बार कॉल किया था

एफआईआर के मुताबिक, “जानकारी मिलते ही बदहवास परिजन और गांव के करीब 10 लोग वारदात वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने पहचान की तो बाइक आशीष की थी। घटनास्थल पर ही परिजनों को मृतक का मोबाइल मिला। इससे पता चला कि घर से निकलने से लेकर उसकी मौत के बीच आरोपी महिला ने उसे 50 बार कॉल किया था। दोनों की बातचीत भी हुई थी।”

सख्त सजा दिलाई जाए

इस वजह से परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। तहरीर में आगे कहा गया है, “सबूत के तौर पर मोबाइल है। आरोपी महिला ने साजिश के तहत उनके चचेरे भाई को कॉल कर बुलाया और उसका मर्डर करा कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया। परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए ये किया गया है। मृतक आशीष राय की आत्मा की शांति के लिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और हत्यारों को सख्त सजा दिलाई जाए।”

जल्द खुलासा होगा

गौरी बाजार के थाना प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक के मोबाइल से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

Related posts

देवरिया में 7 दिसंबर से शुरू होगा कृषि निवेश मेला : सीडीओ ने तय किए स्थल, पढ़ें ब्लॉकवार तिथियां और केंद्र

Sunil Kumar Rai

Deoria News : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने वितरित किया हाइजीन किट, स्वच्छता के लिए किया जागरूक

Shweta Sharma

देवरिया का फर्जी इंस्पेक्टर : होमगार्ड्स में भर्ती कराने का झांसा देकर युवतियों को बुलाता दूसरे जिले, फिर गैंग होता था एक्टिव…

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया में 2 दिसंबर को बजेगी शहनाई : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां जारी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Sunil Kumar Rai

देवरिया : आखिरी दिन 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, पथरदेवा सीट से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी और परवेज आलम ने किया नामांकन

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : मुफ्त कंप्यूटर कोर्स के लिए ओबीसी अभ्यर्थी तुरंत करें आवेदन, जानें पात्रता की शर्तें

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!