Deoria News : भारतीय जनता पार्टी देवरिया नगर पालिका परिषद चुनाव की तैयारी के लिए के संयोजकों और मंत्रियों की बैठक पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर हुयी। इसमें तमाम बिंदुओं पर मंथन कर रणनीति बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय महामंत्री और देवरिया जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि पालिका व पंचायतों के 7 नवम्बर तक मतदाता सूची के दावे और आपत्तियों का समय है। अतः आप सभी मतदाता सूची का अध्ययन कर जहां भी कोई परेशानी हो, आपत्ति दे दें। ताकि उसका निस्तारण हो सके।चुनाव की असली लड़ाई मतदाता सूची से ही होनी है, इसलिये मतदाता सूची का बारीकी से कई बार अध्ययन कर लें अगर मतदाता सूची हम सभी दुरुस्त कर लिये तो पालिका के चुनाव में विपक्षी स्वयं धाराशायी हो जायेंगे।
निकाय चुनाव के जिला संयोजक और जिला उपाध्यक्ष भाजपा अरुण सिंह ने कहा कि वार्डों के संयोजक, प्रभारी और कमेटी के सदस्यों के मेहनत और परिश्रम से निकाय चुनाव फतह करेंगे। पार्टी द्वारा आरक्षण आने के बाद आवेदन लेने का काम शुरू होगा। पार्टी ऐसा भी करने वाली है कि आवेदन करने वाला अगर किसी पद पर है, तो पहले वह अपने दायित्व को छोड़े, तब टिकट के लिये आवेदन करे।
बैठक में नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, पालिका चुनाव संयोजक नित्यानंद पाण्डेय, अम्बिकेश पाण्डेय, गोविन्द मणि, पवन मिश्र, रंजीत सिंह, अतुल पासवान, अखिलेश मिश्र, एडवोकेट अमित कुमार दूबे, शुभम मणि त्रिपाठी, भरत मद्धेशिया, संतोष पाण्डेय, विट्टू मद्धेशिया, रत्नेश्वर गर्ग, विजेन्द्र चौहान, मिथिलेश मिश्र, रूपम पाण्डेय, रजनीश तिवारी आदि रहे।