खबरेंदेवरिया

डीएम और सीडीओ ने गोपाष्टमी पर की गौ-सेवा : कान्हा गौशाला में विधि-विधान से की पूजा, लोगों से की अपील

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने पीपरपाती स्थित कान्हा गौशाला (Kanha Gaushala Deoria) का निरीक्षण किया और ठंड से गोवंशों के बचाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गौ-पूजन किया और फल, गुड़ तथा चना खिलाया।

निरीक्षण के दौरान गौशाला में 65 नर एवं 21 मादा गोवंश उपस्थित मिले। स्टॉक में पशुओं का चारा पर्याप्त मिला। जिलाधिकारी ने गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने के लिए संयत्र स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गौशाला से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का आर्थिक उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। डीएम ने गो-पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने पशुपालकों से गो-वंशों को निराश्रित नहीं छोड़ने तथा उनके उपभोग के लिए हरा चारा दान करने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वों के इस देश में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाये जाने की परम्परा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गौमाता चारण लीला शुरू की थी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भगवान कृष्ण को पहली बार गौमाता को चराने के लिए वन भेजा था। इस दिन गौमाता ग्वाल एवं भगवान कृष्ण का पूजन करने का महत्व है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सीवीओ डॉ पीएन सिंह, ईओ रोहित सिंह, गोशाला के समस्त पदाधिकारी पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related posts

अवसर : देवरिया में 90 लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण, जानें आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी शर्तें

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : ईचौना टूर्नामेंट में युवा क्रिकेट क्लब ने चकरवा को 52 रन से हराया, विजय यादव बने मैन ऑफ दी मैच

Rajeev Singh

सीडीओ की समीक्षा बैठक : लापरवाही बरतने पर देवरिया में 2 अफसरों को आरोप पत्र, आधा दर्जन से जवाब तलब, पढ़ें खबर

Abhishek Kumar Rai

दशहरा मेले में दर्दनाक हादसा : देवरिया में भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने दो बहनों को रौंदा, दर्जनों घायल

Abhishek Kumar Rai

वित्त पोषित योजनाओं में बैंकर्स बरतें उदारता : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Sunil Kumar Rai

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जनता को सौंपी ये सड़क : हजारों लोगों को मिलेगी सहूलियत

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!