खबरेंदेवरिया

छठ घाट पर पसरा मातम : देवरिया में पोखरे में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, बेटे की लंबी उम्र के लिए मां दे रही थी अर्घ्य

Deoria News : तमाम एहतियात बरतने के बावजूद देवरिया जिले में सोमवार की सुबह छठ घाट पर नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। वह कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। इस घटना के बाद छठ घाट पर मातम छा गया। लोग शोक में डूब गए। किशोर जनता इंटर कॉलेज पिपरा कछार में कक्षा 11वीं का छात्र था।

घटना देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक यहां के विशुनपुर बगही गांव में पोखरे के किनारे लोग सोमवार की सुबह छठ पूजा का उत्सव मना रहे थे। इसी दौरान गांव के ही निवासी रामानुज सिंह का पुत्र शिवेश सिंह उर्फ सत्यम अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने उतर गया।

चश्मदीदों के मुताबिक इसी दौरान वह गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा। साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। साथियों के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण पोखरे के किनारे पहुंचे और शिवेश को तलाश कर बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पहुंचे।

वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इमरजेंसी में डॉक्टरों ने शिवेश को मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। छठ की खुशियां गम में बदल गईं। जानकारी के मुताबिक वह दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।

हादसे के वक्त सूर्य को अर्घ्य देने के लिए मां ऊषा देवी पोखरे में खड़ी थीं। उनकी आंखों के सामने ही उनका लाल सत्यम डूब गया। बेटे की लंबी आयु के लिए व्रत मां अपने छोटे बेटे का शव पोखरे से निकलते ही बदहवाश हो गई। वह छठ घाट पर व्रती महिलाओं से लिपट कर रोने लगी। पोखरे के किनारे पिता रामानुज सिंह बेसुध पड़े थे। पूरे घाट पर हर तरफ सिसकियां सुनाई दे रही थीं।

Related posts

Barabanki news : बहराइच जा रही डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

Sunil Kumar Rai

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया झूठी पार्टी, मतदाताओं से की ये बड़ी अपील

Sunil Kumar Rai

तैयारी : मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से बदलेगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

Sunil Kumar Rai

खास खबरः 20 अक्टूबर को पीएम करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण, जुटेंगी बड़ी हस्तियां, पढ़ें अग्रेजों के जमाने के इस हवाई अड्डे की हर जानकारी

Harindra Kumar Rai

10 विभूतियों को मिला गोरखपुर रत्न सम्मान : विभिन्न क्षेत्रों में जनपद को दिलाई खास पहचान

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया के स्कूलों में अनुपस्थित मिले 80 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, बीएसए ने एक हफ्ते में मांगा जवाब

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!