उत्तर प्रदेशखबरें

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ा मौका : यूपी परिवहन निगम बेड़े में शामिल करेगा निजी बसें, हर क्लास के लिए होगा अनुबंध

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार सड़क परिवहन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में प्राइवेट बस ऑपरेटरों के लिए अनुबंध की तमाम योजनाएं लाई गई हैं। इसमें हर तरह के बसों के लिए जगह है।

लाभ उठाएं

उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि यूपीएसआरटीसी (Uttar Pradesh State Road transport corporation – UPSRTC) में निजी बसों के अनुबंध के लिए योजना 2022 आरंभ की गई है। निजी बसों के मालिक इसका लाभ उठाएं।

बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराएंगे

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतरीन परिवहन और बस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। निजी बस ऑपरेटर से अनुबंध उसी की दिशा में एक कदम है। इससे परिवहन के बेड़े में और ज्यादा बसें शामिल होंगी। इसका लाभ मुसाफिरों को मिलेगा। राज्य सरकार ग्रामीण बस सेवा से लेकर अत्याधुनिक एसी युक्त बसों के अनुबंध करेगी। इससे हर वर्ग के लोगों यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।

ये विकल्प मौजूद हैं

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने निजी बसों के अनुबंधन के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, उनमें साधारण ग्रामीण सेवा से लेकर एसी बस तक के विकल्प मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम ने ग्राम्य बस अनुबंध योजना, साधारण बस अनुबंध योजना, साधारण सीएनजी बस अनुबंध योजना, कुर्सी व शयनयान बस अनुबंध योजना, मिड सेगमेंट बस अनुबंधन योजना, वातानुकूलित शयनयान बस अनुबंध योजना और हाई एंड वातानुकूलित बस अनुबंधन योजना शुरू की है।

12000 से ज्यादा बसें हैं

फिलहाल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में 12400 से ज्यादा बसें हैं, जो रोजाना 40,000 से ज्यादा ट्रिप करती हैं। इनके जरिए रोज 16 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं और ये बसें 4000000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करती हैं।

Related posts

Farmers Protest : 25 मई को यमुना प्राधिकरण का घेराव करेंगे हजारों किसान, अफसरों की संपत्ति की जांच की उठी मांग

Abhishek Kumar Rai

इंडियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया ने नर्सेज को किया सम्मानित : उप सभापति ने दिलाया ये भरोसा

Rajeev Singh

देवरिया में करोड़ों का खाद्यान्न घोटाला : सरकारी गोदाम से गायब हुआ हजारों क्विंटल अनाज, डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : बच्चों को बाल विवाह और बाल श्रम से बचाएगी टास्क फोर्स, हर सूचना पर होगा एक्शन

Sunil Kumar Rai

SSBL Inter College में किसानों को दिए गए कृषि यंत्र : भाजपा ने पीएम-सीएम और कृषि मंत्री को दिया धन्यवाद

Abhishek Kumar Rai

जन औषधि सप्ताह : देवरिया में निकली जागरूकता रैली, शहरवासियों को बताई जरूरत और…

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!