खबरेंदेवरिया

DDU Sports Fellowship Program : 10 अक्टूबर को होगा डीडीयू गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ स्पोर्ट्स फेलोशिप के लिए चयन, साथ लेकर जाएं ये पेपर

Deoria News : डीडीयू गोरखपुर में महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ फेलोशिप फॉर सुपर 100 स्पोर्ट्स पर्सन (Mahayogi Sri Guru Gorakshnath Super 100 Sports person fellowship) अथवा नेशनल स्पोर्ट्स फेलोशिप (National Sports Fellowship) में सत्र 2022-23 के लिए चयन की तिथि तय हो गई है। 10 अक्टूबर को फेलोशिप लेने के इच्छुक अभ्यर्थी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University, Gorakhpur) में परीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।

ये है पूरा कार्यक्रम

विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी आवेदकों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, खेल पत्र और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद 11:30 से 2:00 बजे तक और आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास आवेदकों को खेल निपुणता परीक्षण से गुजरना होगा।

सत्र 2022-23 में महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ फेलोशिप फॉर सुपर 100 स्पोर्ट्स पर्सन में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुछ निर्देश जारी किए हैं।

10 अक्तूबर को होगा परीक्षण

इसमें कहा गया है कि 10 अक्टूबर को सभी आवेदक अपने मूल शैक्षिक, खेल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हों। आवेदक को अपनी उचित खेल पोशाक और व्यक्तिगत खेल उपकरण को साथ लाना होगा। सभी आवेदकों को 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद भवन में उपस्थित होना है।

कोई भत्ता देय नहीं होगा

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों को कोई यात्रा या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। अगर प्रक्रिया में विलंब हुआ और आवेदक को ठहरना पड़ा, तो इसकी व्यवस्था उसे स्वयं करनी होगी।

ये सुविधाएं मिलती हैं

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में दम दिखाने वाले 100 खिलाड़ियों को फेलोशिप प्रदान करता है। इस फेलोशिप को महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ सुपर 100 स्पोर्ट्स पर्सन फेलोशिप नाम दिया गया है।

फेलोशिप में ये सुविधाएं मिलती हैं –

1. मुफ्त ट्यूशन फीस

2. मुफ्त भोजन

3. किट और कपड़े

4. खेल की आवश्यकता के अनुसार खेल उपकरण

Related posts

Deoria News : श्रावस्ती में काम करेंगी देवरिया की 12 आईसीआरपी टीमें, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में लगेगा तीन दिवसीय विराट किसान मेला : विभिन्न विभाग लगाएंगे स्टॉल, कृषि वैज्ञानिक देंगे तकनीकी जानकारी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत, विपक्षी दलों को जम कर घेरा

Abhishek Kumar Rai

घांटी में 44 लाख से बन रहा रिकवरी सेंटर : हजारों लोगों को मिलेगा लाभ, देवरिया डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Swapnil Yadav

Lata Mangeshkar Nidhan: भाजपा ने घोषणा पत्र 2022 कार्यक्रम स्थगित किया, पार्टी कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में बढ़ी चुनावी हलचल : 2 नगर पालिका और 15 नगर निकायों के 262 वार्ड में होगा मतदान, पढ़ें प्रशासन की पूरी तैयारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!