खबरेंराष्ट्रीय

सुधार : अप्रैल में 88 लाख लोगों को मिला रोजगार, दो साल में सबसे ज्यादा का बना रिकॉर्ड, पढ़ें आंकड़ें

google image

New Delhi: कोरोना महामारी से बढ़ी बेरोजगारी अब धीरे-धीरे कम हो रही है। पिछले महीने अप्रैल, 2022 में रोजगार बाजार में सबसे तेज विस्तार देखने को मिला है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में 88 लाख लोग देश के श्रमबल से जुड़े हैं। हालांकि, मांग की तुलना में उपलब्ध रोजगार पर्याप्त नहीं हैं।

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेश व्यास ने कहा कि अप्रैल में भारत का श्रमबल 88 लाख बढ़कर 43.72 करोड़ पर पहुंच गया। यह महामारी की शुरुआत के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। मार्च के अंत तक देश का श्रम बाजार 42.84 करोड़ था।

काम पाने में सफल हुए
आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में देश के श्रमबल में औसत मासिक वृद्धि दो लाख रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 88 लाख लोगों के श्रमबल से जुड़ने का आंकड़ा तभी हासिल हो सकता है, जब कामकाज की उम्र के रोजगार से वंचित लोग फिर काम पाने में सफल हुए हों।

गिरावट आई थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक महीने में कामकाज के उम्र के लोगों की औसत वृद्धि दो लाख से अधिक नहीं हो सकती। इसका मतलब है कि अप्रैल में रोजगार बाजार में वे लोग भी लौटे हैं, जिनके पास अभी कोई काम नहीं था। अप्रैल में श्रमबल में 88 लाख की वृद्धि से पहले पिछले तीन माह में इसमें 1.2 करोड़ की गिरावट आई थी।

कृषि क्षेत्र में घटा रोजगार
व्यास ने कहा कि श्रम बाजार में मांग के हिसाब से बदलाव आता रहता है। अप्रैल में रोजगार में वृद्धि मुख्य रूप से उद्योग और सेवा क्षेत्रों में हुई। उद्योग क्षेत्र में जहां 55 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए, वहीं सेवा क्षेत्र में 67 लाख रोजगार जोड़े गए। इस दौरान कृषि क्षेत्र में रोजगार 52 लाख घट गया। कोरोना संक्रमण से तबाह देश के लिए ये सकारात्मक संकेत हैं।

Related posts

तुलसीदास की चौपाई और दो प्रसिद्ध कवियों की इन पंक्तियों से सीएम योगी ने अखिलेश पर छोड़े तीर : अगले दो चुनावों को लेकर किया बड़ा दावा

Rajeev Singh

भाजपा के टिकट आवेदकों को देना होगा हलफनामा : गद्दारी की मिलेगी कड़ी सजा, निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने रखी ये शर्तें

Abhishek Kumar Rai

World Population Day 2022 : डीएम ने परिवार नियोजन जागरूकता रैली को किया रवाना, लोगों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

उत्तर प्रदेश में ‘ई-पड़ताल’ से होगी फसलों की देखभाल : सभी जिलों में होगा अपनी तरह का खास डिजिटल क्रॉप सर्वे

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : 228 शिक्षकों पर दर्ज होगा केस, बीएसए पर भी एक्शन की तैयारी, जानें पूरा मामला

Harindra Kumar Rai

Social Media : सपा नेता पूर्णेंदु तिवारी की फेसबुक आईडी हैक, वीडियो जारी कर दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!