उत्तर प्रदेशखबरें

रूस-यूक्रेन युद्ध : यूपी के 700 से ज्यादा नागरिक फंसे, इन वेबसाइट और नंबर से मिलेगी जानकारी

Uttar Pradesh : यूक्रेन में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों की स्वदेश वापसी के संबंध में योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) प्रदेश स्तर पर राज्य आपदा कंट्रोल रूम का संचालन 24×7 कर रही है। कंट्रोल रूम में स्थापित टोल फ्री हेल्पलाइन नं (0522) 1070 तथा मोबाइल नं 9454441081 के माध्यम से यूक्रेन में फंसे निवासियों एवं उनके अभिभावकों, सम्बन्धियों से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में कुशीनगर के 12 छात्र, गोरखपुर के 5 और देवरिया के 3 छात्र फंसे हैं। राज्य सरकार वहां फंसे सभी निवासियों की वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है।

767 नागरिक फंसे
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा अब तक यूक्रेन में फंसे प्रदेश के कुल 767 निवासियों की सूचना एकत्र की गयी है। इसे अग्रिम कार्यवाही के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किया गया है, ताकि राज्य के फंसे हुए नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित भारत वापस लाया जा सके।

समन्वय कर रहे हैं

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में तैयार यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों की सूची जनपदों को भी प्रेषित की गई है। उन्हें प्रभावित परिवारों के साथ निरंतर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में संचालित कंट्रोल रूम के साथ भी समन्वय बनाते हुए सूचनाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहुंचा रहे हैं

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा कंट्रोल रूम यूक्रेन, पोलैण्ड, रोमानिया में स्थित भारतीय दूतावास के समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत् नजर बनाए हुए है, ताकि उनके द्वारा जारी नयी एडवाइजरीज को पीड़ित नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। इन एडवाइजरीज को राहत आयुक्त कार्यालय के ट्विटर अकाउंट द्वारा भी आम जनमानस को सूचित करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

जानकारी दी जा रही है
प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था के सम्बन्ध में अपडेटेड एडवाइजरीज़ भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा लगातार उनकी वेबसाइट www.eoiukraine.gov.in/index.php तथा https: //www.indianembassywarsaw.gov.in / पर अपलोड की जा रही हैं।

37 नागरिक वापस आए

प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक हवाई जहाज बुडापेस्ट से भारत के लिए उड़ान भरेगा और 27 फरवरी, 2022 को प्रातः 7.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 37 नागरिक वापस आ रहे हैं। देश वापस लौटे प्रदेश के नागरिकों को उनके गंतव्य जनपदों तक पहुंचाने के लिए नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त कार्यालय के समन्वय से दिल्ली एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

वाहन तैनात हैं

इसमें स्थानिक आयुक्त कार्यालय के साथ जनपद गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन से वापस आने वाले व्यक्तियों को उनके गंतव्य के जनपदों में पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट पर वाहनों तथा ट्रांजिट की व्यवस्था भी की गई है।

Related posts

Major Dhyan Chand Birth Anniversary : 29 अगस्त को अंडर 14 बालकों की जनपद स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, स्कूल-कॉलेज के लिए निर्देश जारी

Harindra Kumar Rai

Supertech Twin Towers : ताश के पत्तों की तरह भरभराई भ्रष्टाचार की इमारत, सुपरटेक बिल्डर ने बार-बार नक्शे में किया संशोधन, पढ़ें ट्विन टावर प्रोजेक्ट से जुड़े घटनाक्रम

Sunil Kumar Rai

पहल : यूपी बोर्ड के होनहारों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, सीएम ने छात्रों से संवाद में दिए ये टिप्स

Harindra Kumar Rai

स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : डीएम अखंड प्रताप सिंह

Sunil Kumar Rai

यूपी : कुटीर उद्योग में 60 फीसदी और बिक्री में 90 फीसदी का इजाफा, पीएम बोले- बदल रहा उत्तर प्रदेश

Sunil Kumar Rai

देवरिया : प्रशासन ने बिना मान्यता संचालित 20 स्कूलों को बंद कराया, संचालकों को भेजा नोटिस, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!