खबरेंदेवरिया

Deoria news : सीडीओ ने 30 सितंबर तक सुकरौली गौ-संरक्षण केंद्र का काम पूरा कराने का दिया आदेश, बीत चुकी है डेडलाइन

-सीडीओ ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र सुकरौली, विकास खण्ड सदर का किया स्थलीय निरीक्षण

-निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कराने एवं गौ संरक्षण के बाउन्ड्री निर्माण के लिए स्टीमेट 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र सुकरौली, विकास खण्ड देवरिया सदर का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएन सिंह, अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग सुजीत कुमार खरवार आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। वृहद गौ-संरक्षण की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हुआ था, जिस पर कुल लागत 1.20 करोड़ है। जिसमें से मु0 1.10 करोड़ कार्यदायी संस्था को दिया जा चुका है।

चल रहा था काम

वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य चल रहा था। इस वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र में 400 गौवंश की क्षमता के 4 गौ-शेड का निर्माण कराया जाना है। जिसमें 3 गौ-शेड पर छत स्तर तक तथा एवं 1 गौ- शेड पर टाई बीम स्तर तक निर्माण कार्य हो चुका था।

मानक मुताबिक हो रहा काम

दो शेड पर नाद का निर्माण कार्य चल रहा था। नाद निर्माण के फिनिसिंग कार्य में प्रयुक्त मैटेरियल के सम्बन्ध में उपस्थित मजदूरों द्वारा बताया गया कि 4:1 के अनुपात का मैटेरियल का प्रयोग किया जाता है जो मानक के अनुरूप प्रतीत हो रहा था। नाद की ऊंचाई एवं चौडाई सन्तोषजनक पायी गयी। निर्माण कराये गये वीम की मौटाई उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा नाप की गयी जो 351mm की थी।

अगस्त में पूरा होना था

भूषा घर का निर्माण कार्य छत स्तर तक पूर्ण हो चुका था, फर्स के फिनिसिंग का कार्य अवशेष था। कार्यालय का कार्य निर्माणाधीन था, जिसपर दीवाल स्तर तक कार्य चल रहा था। दीवाल में प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता प्रथम दृष्या मानक के अनुरूप प्रतीत हो रहा था। वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र के निर्माण का कार्य माह अगस्त, 2022 में पूर्ण किया जाना था परन्तु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं है।

3 दिन में दें प्रपोजल

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वृहद गौ संरक्षण का निर्माण कार्य  30 सितम्बर, 2022 तक पूर्ण कराये एवं गौ संरक्षण के बाउन्ड्री निर्माण के लिए स्टीमेट 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।

Related posts

नियुक्ति : किसान एकता संघ ने शौकत अली को यूपी अध्यक्ष बनाया, संगठन में इन लोगों का बढ़ा कद

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : कार्यकर्ताओं के दम पर नगर निकाय चुनाव जीतेगी भाजपा, संचालन समिति को मिली ये जिम्मेदारी

Rajeev Singh

सीएम योगी से मिलीं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम : देवरिया के विकास और जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा, कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

Sunil Kumar Rai

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : बसपा प्रमुख मायावती की मतदाताओं से बड़ी अपील, बीएसपी को बताया बेहतर, योगी सरकार पर हुईं हमलावर

Sunil Kumar Rai

UP Election-2022: चौथे चरण में हुई रिकॉर्ड 60 फीसदी वोटिंग, राजधानी में सबसे ज्यादा मतदान, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

Nagar Nikay Election 2022 : देवरिया को फतह करने की तैयारी में भाजपा, हर वार्ड के लिए बन रही स्ट्रेटजी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!