खबरेंदेवरिया

देवरिया : कोरोना के 16 नए मामले मिले, नवोदय विद्यालय का छात्र भी संक्रमित मिला

Deoria News : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। लेकिन देवरिया में संक्रमितों की संख्या में कोई खास अंतर नहीं आया है। रविवार को जिला अस्पताल के इंटर्न फार्मासिस्ट समेत 16 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केस की संख्या 116 हो गई है। नवोदय विद्यालय का एक छात्र भी संक्रमित हुआ है

जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य की घर पर ही मृत्यु हुई है। सदर ब्लाक क्षेत्र की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गौरी बाजार ब्लॉक का एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। इलाज के दौरान घर पर उसकी मौत हो गई।

आदेश दिए हैं
रिपोर्ट के मुताबिक भाटपाररानी में स्थित नवोदय विद्यालय का एक छात्र कोरोना से पीड़ित पाया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर जारी रखने के आदेश दिए हैं। सभी विभागों को आपसी सामंजस्य कर इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कहा गया है। वह स्वयं केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।

संख्या घटी है
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,87,440 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 1,432 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कुल 10,19,02,649 सैम्पल की जांच की गयी हैं। विगत 24 घण्टों में 2,481 लोग तथा अब तक कुल 20,20,555 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 14,214 एक्टिव मामले है।

टीकाकरण जारी है
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 12 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,83,123 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उसी दिन तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,06,95,919 तथा दूसरी डोज 11,02,38,915 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को 12 फरवरी तक कुल पहली डोज 1,16,72,532 तथा दूसरी डोज 16,06,951 दी गयी है। 19,79,580 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। शनिवार तक कुल मिलाकर 27,61,93,897 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Related posts

रोटरी क्लब देवरिया ने लगाए पौधे : बच्चों को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, वितरित की सामग्री

Abhishek Kumar Rai

UP Election-2022 : शराब और ड्रग माफिया पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 1733 मामले दर्ज

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में शुरू हुई बालिका कुश्ती प्रतियोगिता : डीएम जेपी सिंह ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : अब प्राथमिक विद्यालयों में चलेगी आंगनवाड़ी वाली क्लास, लापरवाह 4 सीडीपीओ से जवाब तलब

Sunil Kumar Rai

हृदय परिवर्तन ही सत्संग का मुख्य उद्देश्य : पंडित राघवेन्द्र शास्त्री

Sunil Kumar Rai

देवरिया का बढ़ाया मान : जनपद की बेटी कंचन यादव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया सम्मान, डीडीयू में मिला अवार्ड

Shweta Sharma
error: Content is protected !!