खबरेंदेवरिया

देवरिया : कोरोना के 16 नए मामले मिले, नवोदय विद्यालय का छात्र भी संक्रमित मिला

Deoria News : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। लेकिन देवरिया में संक्रमितों की संख्या में कोई खास अंतर नहीं आया है। रविवार को जिला अस्पताल के इंटर्न फार्मासिस्ट समेत 16 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केस की संख्या 116 हो गई है। नवोदय विद्यालय का एक छात्र भी संक्रमित हुआ है

जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य की घर पर ही मृत्यु हुई है। सदर ब्लाक क्षेत्र की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गौरी बाजार ब्लॉक का एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। इलाज के दौरान घर पर उसकी मौत हो गई।

आदेश दिए हैं
रिपोर्ट के मुताबिक भाटपाररानी में स्थित नवोदय विद्यालय का एक छात्र कोरोना से पीड़ित पाया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर जारी रखने के आदेश दिए हैं। सभी विभागों को आपसी सामंजस्य कर इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कहा गया है। वह स्वयं केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।

संख्या घटी है
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,87,440 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 1,432 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कुल 10,19,02,649 सैम्पल की जांच की गयी हैं। विगत 24 घण्टों में 2,481 लोग तथा अब तक कुल 20,20,555 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 14,214 एक्टिव मामले है।

टीकाकरण जारी है
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 12 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,83,123 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उसी दिन तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,06,95,919 तथा दूसरी डोज 11,02,38,915 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को 12 फरवरी तक कुल पहली डोज 1,16,72,532 तथा दूसरी डोज 16,06,951 दी गयी है। 19,79,580 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। शनिवार तक कुल मिलाकर 27,61,93,897 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Related posts

पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला : देवरिया स्टेशन की भी बदलेगी काया 

Rajeev Singh

चिंताजनक : 4 जिलों में 4 महीने में 82 बच्चे लापता, खाली हाथ तलाश रही पुलिस

Harindra Kumar Rai

डीएम की पहल पर बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के दो अफसरों पर कार्रवाई : एक प्रबंधक निलंबित, जानें पूरा प्रकरण

Rajeev Singh

कोरोना को लेकर एलर्ट पर देवरिया : विदेश से आने वालों के लिए बना ये प्लान, पढ़ें प्रशासन की तैयारी

Sunil Kumar Rai

मलिन बस्ती के बच्चों को मिलेगा गिफ्ट : भारत विकास परिषद देवरिया की बैठक में बनी सहमति, आयोजित होगी प्रतियोगिता

Abhishek Kumar Rai

खेती-किसानी : यूपी के किसानों को 7200 कुंतल बीज मुफ्त में बांटेगी योगी सरकार, इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!