खबरेंदेवरिया

BIG BREAKING : यूपी कैबिनेट ने बैतालपुर, तरकुलवा और पथरदेवा सहित 18 नए नगर पंचायत को मंजूरी दी, देखें पूरी लिस्ट

योगी सरकार

-18 नई नगर पंचायतों के गठन, 18 नगर पंचायतों तथा 02 नगर पालिका परिषदों का सीमा विस्तार का प्रस्ताव अनुमोदित

Uttar Pradesh : यूपी कैबिनेट ने प्रदेश में 18 नई नगर पंचायतों के गठन, 18 नगर पंचायतों तथा 02 नगर पालिका परिषदों का सीमा विस्तार करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

नई गठित की जाने वाली नगर पंचायतों में –

-जनपद देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर

-जनपद प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार एवं गड़वारा बाजार

-जनपद लखीमपुर खीरी की भीरा

-जनपद बलरामपुर की गैंसड़ी

-जनपद फतेहपुर की खखरेरू व कारीकन धाता

-जनपद एटा की मिरहची

-जनपद गोण्डा की तरबगंज, धानेपुर व बेलसर

-जनपद आजमगढ़ की मार्टिनगंज

-जनपद सन्त कबीर नगर की हैसर बाजार धनघटा तथा

-जनपद गोरखपुर की उरूवा बाजार एवं घघसरा बाजार शामिल हैं।

सीमा विस्तार वाली नगर पंचायतों में

-जनपद चित्रकूट की नगर पंचायत राजापुर

-जनपद बांदा की नगर पंचायत मटौंध

-जनपद हरदोई की नगर पंचायत पाली

-जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत लालगंज, कटरा मेदनीगंज व मानिकपुर

-जनपद उन्नाव की नगर पंचायत भगवन्तनगर व ऊगू,

-जनपद हाथरस की नगर पंचायत सहपऊ

-जनपद लखनऊ की नगर पंचायत मलीहाबाद

-जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत बड़हलगंज

-जनपद आजमगढ़ की नगर पंचायत महराजगंज व कटघर लालगंज

-जनपद मऊ की नगर पंचायत अमिला

-जनपद बलरामपुर की नगर पंचायत पचपेड़वा

-जनपद हमीरपुर की नगर पंचायत कुरारा

-जनपद रायबरेली की नगर पंचायत सलोन

-जनपद सीतापुर की नगर पंचायत महोली सम्मिलित हैं।

इसके अलावा, जनपद अमरोहा की नगर पालिका परिषद अमरोहा तथा जनपद सीतापुर की नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के सीमा विस्तार का निर्णय भी लिया गया है।


कुल 1.09 करोड़ की वृद्धि हुई है

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की शहरी जनसंख्या में वर्ष 2001 के सापेक्ष कुल 1.09 करोड़ की वृद्धि हुई है। देश की कुल शहरी आबादी का लगभग 11.80 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में निवास करती है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या की लगभग 22.28 प्रतिशत नगरी जनसंख्या है। नगरीकरण की प्रवृत्ति, नगरों के विकास और गैर कृषि आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि आदि को देखते हुए विभिन्न जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने तथा विभिन्न नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के भी प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

नगरीय जनसंख्या में कुल 6,88,037 की वृद्धि होगी
भारत के संविधान के अनुच्छेद 243Q तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा 3 के अन्तर्गत प्रदेश के 10 जनपदों में स्थित 18 नई नगर पंचायतों का गठन करने तथा विभिन्न जनपदों में स्थित 18 नगर पंचायतों एवं 02 जनपदों में 02 नगर पालिका परिषदों के सीमा विस्तार का निर्णय लिया गया है। इन नये नगरीय निकायों के गठन और विस्तार के परिणामस्वरूप प्रदेश की नगरीय जनसंख्या में कुल 6,88,037 की वृद्धि होगी। इन नगरीय निकायों के गठन तथा विस्तार से प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के समुचित व सुनियोजित विकास में सहायता मिलेगी तथा सम्बन्धित क्षेत्र की जनता प्रत्यक्ष रूप से विकास में योगदान प्रदान करेंगे।

Related posts

Liquor Shop News : राष्ट्रीय राजधानी में 1 सितंबर से बंद होंगे निजी ठेके, मगर शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने किया ये इंतजाम

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी की मुहिम का असर : गोंडा से शुरू होगा सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान, 45 किमी मार्ग का होगा कायाकल्प

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के बेपरवाह कर्मचारी : कड़ी कार्रवाई और चेतावनी के बावजूद गायब रहे वीएलई, दो अफसरों को नोटिस जारी  

Sunil Kumar Rai

सिंगासनी देवी महाविद्यालय में छात्रों को मिला टैबलेट और स्मार्टफोन : देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बात

Swapnil Yadav

नोएडा परिवहन विभाग ने जारी की Advisory : बाहर निकलें तो रखें ध्यान, घने कोहरे के कहर से जूझ रहे लोग

Rajeev Singh

BREAKING : गोरखपुर रिंग रोड के किनारे बनेंगी नई कॉलोनी, बनेंगे कॉम्प्लेक्स और मॉल, जानें पूरी योजना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!