उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : कोविड प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, डीएम की अगुवाई में गठित होगी समिति, पूरी जानकारी

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में सफल रही है। अब यूपी सरकार राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को आर्थिक मदद देगी। आज सुबह टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में सीएम ने ये आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण असमय मृत्यु प्राप्त करने वालों के परिजनों के लिये केन्द्र व राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे काल-कवलित हुये लोगों के परिजनों को राहत व सहयोग स्वरूप 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।

समिति गठित होगी

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र परिवार इस राहत राशि से वंचित न रहे। इस सम्बन्ध में विस्तृत गाइडलाइन्स शीघ्र जारी की जाए। सीएम ने आदेश देते हुए कहा कि राहत राशि वितरण के सुचारु क्रियान्वयन के लिये जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राहत राशि प्रदान करने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारी कर ली जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई स्वीकार्य नहीं है।

501 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुए

सीएम रविवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 19 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 119 है। केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से निर्माणाधीन 548 में से अब तक 501 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील हो चुके हैं।

ये जिले कोविड मुक्त हुए
जनपद कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, बलिया, देवरिया, बाराबंकी, अयोध्या, सोनभद्र, अमरोहा, चन्दौली, प्रतापगढ़, कुशीनगर, उन्नाव, बदायूं, सुल्तानपुर, बिजनौर, इटावा, हरदोई, शामली, ललितपुर, हापुड़, सीतापुर, गोण्डा, रामपुर, बस्ती, बहराइच, मीरजापुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, बागपत, मऊ, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, कौशाम्बी, श्रावस्ती, महोबा, कासगंज और हाथरस में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,41,543 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 08 करोड़ 13 लाख 82 हजार 986 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

टीकाकरण पर जोर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लक्षित उम्र वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों का समय से टीकाकरण किया जाए। बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि राज्य में गत दिवस तक 11 करोड़ 81 लाख 91 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related posts

नोएडा परिवहन विभाग ने जारी की Advisory : बाहर निकलें तो रखें ध्यान, घने कोहरे के कहर से जूझ रहे लोग

Rajeev Singh

धनौती में कंबाइन सीज : नायब तहसीलदार और महुआडीह पुलिस ने की कार्रवाई, पराली जलाने वाले किसान से वसूला गया जुर्माना

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम की सख्ती से 69 साल बाद 4 संपत्ति निष्क्रांत दर्ज हुईं, साल 1953 में कोर्ट ने दिया था आदेश, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने किया मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज : नारी शक्ति को लेकर कही ये बड़ी बात

Shweta Sharma

UPSC Result 2022 : यूपीएससी ने दो प्रमुख परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, उम्मीदवारों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Abhishek Kumar Rai

Teachers Day 2022 : सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार में छात्रों ने शिक्षकों को दिया धन्यवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!