उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : यूपी के करोड़ों लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया मिशन, सीएम ने निवासियों से की ये अपील

वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के आशातीत परिणाम मिले
प्रदेश के 11 विभागों के संयुक्त प्रयास से अभियान संचालित करते हुए विषाणुजनित रोगों पर नियंत्रण पाया गया
बेमौसम अतिवृष्टि से अभी भी रोगों का खतरा बना हुआ है
आगामी 15 नवम्बर तक हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी
वर्ष 2017 से पहले हजारों बच्चे जेई, एईएस से प्रभावित होते थे
परन्तु पिछले चार वर्षो में इस पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया गया

Basti News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार, 29 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के बस्ती में प्रदेश में संचालित होने वाले तीसरे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस अभियान के सफल संचालन से पूरे प्रदेश में जेई, एईएस, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया एवं कालाजार रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायतीराज, नगर विकास विभाग, मनरेगा विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सबके प्रयास से मिली सफलता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के आशातीत परिणाम मिले है। प्रदेश के 11 विभागों के संयुक्त प्रयास से अभियान संचालित करते हुए विषाणुजनित रोगों पर नियंत्रण पाया गया है। इसमें यूनिसेफ, पाथ, डब्ल्यूएचओ के सभी कर्मचारियों-अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने विशेष प्रयास करके अभियान को गति प्रदान की है। दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने घर-घर जाकर बुखार एवं अन्य बीमारियों के लक्षण वाले लोगों का पहचान की है तथा उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराकर प्राणों की रक्षा की है।

जल जमाव न होने दें

सीएम ने कहा कि बेमौसम की अतिवृष्टि से अभी भी रोगों का खतरा बना हुआ है। आगामी 15 नवम्बर तक हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी। विशेष रूप से जल जमाव को रोकना होगा ताकि मच्छर न पनपें। वर्ष 2017 से पहले जनपद बस्ती से भी सैकड़ों बच्चे जेई, एईएस से प्रभावित होते थे, परन्तु पिछले चार वर्षो में हमने इस पर लगभग पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया है। इसलिए इस वर्ष बस्ती से तीसरे चरण का अभियान शुरू किया जा रहा है।

पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

उन्होंने कहा कि संचारी रोग मौसमी बीमारियां है, जो मौसम के साथ हमें प्रभावित करती हैं। पहले चरण में इस अभियान को गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के 7 जनपदों में शुरू किया गया। इसके बाद अन्य 38 जिलों में तथा अब पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लोगों को लग चुकी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में लगभग 100 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

कोरोना पर कंट्रोल है

सीएम ने आगे कहा, पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से हमारा प्रदेश कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है। इसकी पहली लहर को नियंत्रित करने के लिए अपनाये गये तौर तरीकों का लाभ दूसरी लहर में मिला। जिसके चलते तीसरी लहर के आने से पहले उसके प्रभाव को नियंत्रित कर लिया गया। यह टीम वर्क का परिणाम है। कोरोना नियंत्रण के प्रदेश मॉडल को पूरे देश में पहचान मिली है।

सावधानी से मनाएं दीपावली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आने वाले त्यौहारों को पूरी सावधानी से उत्साहपूर्वक मनायें। किन्तु सतर्कता व बचाव के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करें। त्योहारों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का सावधानीपूर्वक स्वागत करें। नियमित रूप से मास्क लगायें, भीड़ में जाने से बचें, कोरोना टीके की दोनों डोज लगवायें। पहली डोज लगवाने पर 60 से 70 प्रतिशत सुरक्षा हो जाती है।

परिवारों को मदद देंगे

प्रदेश सरकार कोरोना से मृत हुए लोगों के प्रति संवेदना रखती है। कोरोना से मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार ने प्रारम्भ कर दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया।

स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ी हैं

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करके यह अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के उपायों के साथ-साथ जिला अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्र मे सामुदायिक – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की सुविधाएं बढायी गयी हैं। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना की रोकथाम से दूसरे राज्यों के सम्मुख मॉडल प्रस्तुत किया है।

1 नवंबर तक दस्तक अभियान चलेगा

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2021 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 19 अक्टूबर से 1 नवम्बर, 2021 तक दस्तक अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सीडीओ ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन : बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कक्ष में शिक्षा

Abhishek Kumar Rai

सख्ती का असर : डीएम के एक्शन के बाद बदला तेंदुही आंगनवाड़ी केंद्र का लुक, नया जर्जर भवन बना आकर्षक

Sunil Kumar Rai

Deoria News : धान की फसल को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय, हर रोग से होगा बचाव

Sunil Kumar Rai

स्कीम : बेटियों की शादी के लिए अनुदान दे रही यूपी सरकार, ऑनलाइन करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

Asad Rauf Death : पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से खत्म हुआ करियर, जानें क्यों लाहौर में बेचने लगे जूते

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से एग्जीबिटर्स गदगद : सीएम योगी को दिया धन्यवाद

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!