उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी में 8 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ कोविड सैंपल टेस्ट : योगी आदित्यनाथ सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट

Uttar Pradesh : कोरोना वायरस टीकाकरण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कोविड टेस्टिंग (Covid-19 Test) में भी रिकॉर्ड बना दिया है। राज्य में अब तक आठ करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। यह देश में किसी भी एक राज्य में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां अब तक 9 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड की पहली डोज भी दी जा चुकी है। यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार कोविड के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

ये जिले कोविड-19 मुक्त हुए

मुख्यमंत्री शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 17 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 138 है। अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

8 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,72,447 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 08 करोड़ 01 लाख 36 हजार 794 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 08 करोड़ 01 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों का समय से टीकाकरण किया जाए।

11 करोड से ज्यादा निवासियों को मिली वैक्सीन

बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 11 करोड़ 45 लाख 22 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। बैठक के दौरान सीएम योगी को अवगत कराया गया कि केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से निर्माणाधीन 548 में से अब तक 497 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील हो चुके हैं। इसमें पीएम केयर से प्रस्तावित 127 में से 126 प्लाण्ट भी सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री ने शेष ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू, डायरिया, कॉलरा सहित विभिन्न विषाणुजनित व जीवाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए।

59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज शुरू हुए

उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है। निरंतर किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 16 जनपदों में पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में तेजी से प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो सके।

Related posts

नियमित योग से मन एकाग्र और शरीर स्वस्थ रहता है : जनपद न्यायाधीश

Abhishek Kumar Rai

हर घर तिरंगा : अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, बनी यह योजना

Sunil Kumar Rai

विशेष : पीएम नरेंद्र मोदी के नाम नहीं कोई अचल संपत्ति, 4 सोने की अंगूठी सहित कुल 2.23 करोड़ के मालिक हैं प्रधानमंत्री

Sunil Kumar Rai

आयुष्मान योजना के 4 साल : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने देवरिया में 16 नए स्वास्थ्य केंद्रों का किया शुभारंभ, शानदार काम करने वालों का हुआ सम्मान

Sunil Kumar Rai

Gorakhpur Link Expressway का 67 प्रतिशत काम पूरा : आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने लिया जायजा, दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

गोरखपुर के लाखों लोगों को सीएम का गिफ्ट : 4000 से अधिक परिवारों को मिला मकान, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री योगी

Rajeev Singh
error: Content is protected !!