खबरेंदेवरिया

वुशू एसोसिएशन के जिला टूर्नामेंट में दर्जनों स्कूलों ने लिया हिस्सा : बच्चों ने दिखाया जीत का जज्बा

Deoria News : देवरिया वुशू एसोसिएशन द्वारा फर्स्ट जिला टूर्नामेंट का आयोजन जीवन मार्ग सोफिया सेकंडरी स्कूल में किया गया, जिसमें जिले के एवाईटी स्कूल, एसेंट एकेडमी, गायत्री पब्लिक स्कूल, डीएनटी पब्लिक स्कूल और गौरीबाजार, हाटा, बरहज, भटनी, सलेमपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता की उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि जीवन मार्ग सोफिया सेकंडरी की प्रधानाचार्य सिस्टर डेसी का कुमारी अंशु और अन्य सिस्टर्स का कुमारी बेबी और सलोनी द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात सिस्टर डेसी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात आयोजन समिति के सचिव अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का गोरखपुर, संतकबीर नगर, बनारस, महाराज गंज से प्रतियोगिता को संपन्न कराने आए हुए रेफरी और जूरी का परिचय कराया।

परिचय प्राप्त करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने फाइट शुरू करने का संकेत देकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता की शुरुआत सबसे पहले 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच शुरू हुई जिसमें आराध्या तिवारी ने सृष्टि सिंह को हराकर फाइनल में पहुंची।

आयुष्मान सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी विजय अग्रवाल को हराया। ओमान श्रीवास्तव ने अभिषेक गुप्ता को, ध्रुव अग्रवाल ने दुर्गेश यादव को, प्रीति सिंह ने संजना कुमारी को, अधिक श्रीवास्तव ने संजय भगत को, कान्हा श्रीवास्तव ने अमित को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

14 से 18 वर्ष की वर्ग भर में हरिका रंजन ने कुमारी मधु को, वंशिका सिंह ने खुशनारा खान को, बांसुरी पटेल ने कुमारी मीणा को, युवराज शाही ने पंकज कुमार को, अर्जित साहनी ने अभिषेक सिंह को, कुमारी वर्तिका ने लक्ष्मी यादव को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

रिद्धि पांडे, अफीफा कमर, सक्षम सिंह हैवीवेट के कारण निर्विरोध जीते। श्रीयश त्रिपाठी, आदर्श राज, सोनी वर्तिका, स्वस्तिक जायसवाल, अरीबा कमर, पुलकित गोयल, ध्रुव अग्रवाल, कार्तिक तिवारी, सार्थक श्रीवास्तव, आदि श्रीवास्तव, असीम सिद्दीकी, कान्हा श्रीवास्तव, अभिजीत यादव को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

प्रणव भगत, विधान श्रीवास्तव, अयान सिंह, मानवी जायसवाल, अविनाश सिंह, मानस जी, मंटू कुमार, लव शाही, अंकुर तिवारी, उज्जवल तिवारी, दुर्गेश सिंह, अभिषेक यादव, आनंद प्रजापति, अरविंद यादव, अजीत गुप्ता को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में जीवन मार्ग सोफिया सेकंडरी स्कूल को प्रथम स्थान व डीएनटी पब्लिक स्कूल गौरी बाजार द्वितीय स्थान मिला।

इसके पश्चात प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही ने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। अखिलेन्द्र शाही ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के सर्वागींण विकास के लिए आवश्यक है।खेलकूद से न सिर्फ हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि हमारे अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि पहले के समय खेलकूद केवल मनोरंजन के लिए खेला जाता था परंतु अब इसे अब करियर के रूप में भी चुन सकते हैं। प्रतियोगिता में देवरिया वुशू संगठन एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक, कोषाध्यक्ष अवध किशोर चौधरी, मनीष राज गुप्ता, मंटू यादव, वशिष्ठ दुबे, अतुल बरनवाल, गिरिजेश श्रीवास्तव, मनीष सिंह (एडवोकेट), श्रीधर पांडे, अविनाश तिवारी, हिमांशु तिवारी व रामकेश सिंह के अतिरिक्त बाहर से आए हुए सलीम, राकेश, जावेद खान, अंकुर, संदीप, जीवन मार्ग सोफिया सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक सिस्टर मनीषा, सिस्टर रामोना, नरेंद्र पांडे, दिलीप सर, सिरमन, सीमा पांडे, दीपिका सिंह, माया राय, दीपिका, सीमा बेरी के साथ देवरिया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उप संरक्षक विष्णु अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर देवरिया वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर डेसी, प्रतियोगिता के प्रायोजक गणपति मोटर्स के प्रोपराइटर रोहित छापड़िया व प्रतियोगिता में आए सभी बच्चों, रेफरी व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

सीएम योगी का बड़ा बयान : सरकारी नौकरी निकलते ही झोला लेकर वसूली पर निकल पड़ते थे चाचा-भतीजा, कसा तंज

Satyendra Kr Vishwakarma

सिख गुरुओं की गाथा किताबों में पढ़ाई जाएगी, सीएम योगी बोले- धर्म के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा : पटनवा पुल और हेतिमपुर पहुंचे दोनों अधिकारी, ग्रामीणों ने की ये मांग

Sunil Kumar Rai

यूपी : भाजपा से गठबंधन पर ओपी राजभर का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह

Sunil Kumar Rai

यूपी के तीन और शहरों में लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम  :  कैबिनेट ने दी स्वीकृति

Rajeev Singh

यूपी में ‘श्री अन्न’ को नए सिरे से बढ़ावा देगी योगी सरकार : स्कूल करिकुलम में होगा शामिल, शिक्षकों को…

Rajeev Singh
error: Content is protected !!