खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया और बलिया सहित दो दर्जन जिलों में 15 अक्टूबर से शुरू होगी फसल खरीद, मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत मोटे अनाज (मक्का एवं बाजरा) के क्रय नीति निर्धारण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य समयान्तर्गत प्राप्त होगा।

इस नीति के तहत मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1962 रुपये प्रति कुन्तल तथा बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित है। मक्का एवं बाजरा क्रय की अवधि 15 अक्टूबर 2022 से 15 दिसम्बर, 2022 तक होगी।

मक्का की खरीद जनपद बुलन्दशहर, हापुड़, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा, औरेया गोण्डा, बहराइच श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, सोनभद्र एवं ललितपुर में की जायेगी।

बाजरा की खरीद जनपद बुलन्दशहर, बरेली, बदायूँ, सम्भल, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, गाजीपुर, जालौन एवं प्रयागराज में की जायेगी।

मक्का एवं बाजरा विक्रय के लिए कृषक पंजीयन तथा समस्त क्रय एजेन्सी पर ऑनलाइन क्रय की प्रक्रिया अनिवार्य की गई। कृषकों से मक्का एवं बाजरा खरीद कम्प्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, फोटोयुक्त पहचान प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड के आधार पर की जायेगी।

क्रय एजेन्सी द्वारा विक्रीत मक्का एवं बाजरा के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से यथासम्भव 48 घण्टे के अन्दर किया जायेगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रदेश के लिए 1 लाख मीट्रिक टन मक्का क्रय तथा 50,000 मीट्रिक टन बाजरा क्रय का कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मक्का व बाजरा के क्रय केन्द्र का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार क्रय केन्द्र के खुलने और बन्द होने के समय में आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं। रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, शेष दिनों में यह क्रय केन्द्र खुले रहेंगे।

Related posts

34 बच्चों पर नियुक्त 7 अध्यापक : शिक्षामित्र मिलीं गायब, भगवानपुर विद्यालय का हाल देख डीएम हुए हैरान

Sunil Kumar Rai

Gautam Buddh Nagar : भारतीय कुर्मी महासभा के सदस्यों ने लिया बड़ा संकल्प, बनी ये योजना

Abhishek Kumar Rai

Photo Series : स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हो रहा देवरिया में भवनों का नामकरण, दीवारों पर उकेरी जा रही शहीदों की तस्वीरें

Shweta Sharma

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘पूर्वांचल सम्मान समारोह’ को किया संबोधित, कही ये बात

Sunil Kumar Rai

Deoria News : बदहाल शौचालय की मरम्मत के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : एसपी संकल्प शर्मा ने पीएसी के 163 रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई शपथ, दी ये सीख

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!