Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने एक्शन लेते हुए विभाग के 2 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
शिकायतें मिली थीं
इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बुलन्दशहर के उप कृषि निदेशक शिवकुमार तथा उनके स्टेनो मुन्ना लाल ने कई दुकानदारों, व्यापारियों और लाइसेंस धारकों से अवैध वसूली की थी। इन सभी के शिकायतों की जांच के लिए ज़िलाधिकारी को आदेशित किया गया और उनसे रिपोर्ट तत्काल भेजने के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर हुआ एक्शन
उन्होंने बताया कि ज़िलाधिकारी बुलन्दशहर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार व्यापारियों के उत्पीडन के लिए उप कृषि निदेशक और स्टेनो मुन्नालाल प्रथम दृश्ष्टया दोषी हैं। इन्होंने खाद की कमी का भ्रम फैला कर अवैध धन उगाही की। ज़िलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार सीएम योगी सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर दोनो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।