उत्तर प्रदेशखबरें

89 इंडस्ट्रियल और 10 फ्लैटेड फैक्ट्री प्लॉट्स की लगेगी करोड़ों की बोली : यूपीसीडा ने जारी की बेस प्राइज लिस्ट

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की सीएम योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास विभाग (यूपीसीडा) 10 अगस्त को मेगा ई-ऑक्शन के माध्यम से एक बार फिर बड़े स्तर पर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने जा रहा है।

नीलामी में जिन प्लॉट्स को लेकर बोली लगाई जाएगी उनकी बेस प्राइसिंग भी निर्धारित कर दी गई है। इस नीलामी प्रकिया को पिछली बार की ही तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ई-पोर्टल के माध्यम से 10 अगस्त को सुबह 10 बजे प्रारंभ किया जाएगा।

नीलामी में भाग लेने वाले सभी ऑक्शनर्स की लिस्टिंग्स को भी तय कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, उन्नाव, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, आगरा, बरेली व अलीगढ़ में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की नीलामी के लिए 13 जुलाई को यूपीसीडा द्वारा मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया गया था।

12.77 करोड़, 30.82 करोड़ व 5.44 करोड़ रुपए होगा रिजर्व प्राइस
इस मेगा ई-ऑक्शन में कुल मिलाकर 89 इंडस्ट्रियल, 3 ग्रुप हाउसिंग, एक नर्सिंग होम व फ्लैटेड फैक्टरी में 10 रेंटेड हॉल के एलोकेशन का मार्ग प्रशस्त होगा। सभी प्रस्तावित प्लॉट्स व रेंटेड हॉल की बेस प्राइसिंग भी तय कर दी गई है।

प्रयागराज की सरस्वती हाइटेक सिटी, उन्नाव की ट्रांस गंगा सिटी व झांसी के सुमेरपुर में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए प्लॉट्स का क्रमशः 12.77 करोड़, 30.82 करोड़ व 5.44 करोड़ रुपए बेस प्राइस तय हुआ है। सरस्वती हाइटेक सिटी के लिए एक प्लॉट की नीलामी ई-ऑक्शन में होगी जोकि 12290 एरिया स्क्वेयर मीटर का भूखंड होगा।

वहीं, उन्नाव में बन रही ट्रांस गंगा सिटी में भी एक प्लॉट की नीलामी होगी। यह 14,270 एरिया स्क्वेयर मीटर का भूखंड होगा। इसी प्रकार, झांसी के सुमेरपुर में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए 23,676.20 एरिया स्क्वेयर मीटर के भूखंड की नीलामी होगी।

लखनऊ की संडीला हाउसिंग में प्रस्तावित नर्सिंग होम के लिए 3337.10 एरिया स्क्वेयर मीटर के भूखंड की नीलामी के लिए 1.68 करोड़ रुपए रिजर्व प्राइस रखा गया है।

वेयर हाउस प्लॉटिंग्स के लिए 31 करोड़ रुपए अधिकतम रिजर्व प्राइस
-ई-ऑक्शन में जिन वेयरहाउसिंग प्लॉट्स की नीलामी प्रस्तावित है, उसमें से लखनऊ के कुर्सी रोड पर 56,873.94 एरिया स्क्वेयर मीटर के प्लॉट के लिए 31.28 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस तय की गई है, जो कि सबसे अधिक है।
-इसी प्रकार, प्रयागराज में सरस्वती हाईटेक सिटी में क्रमशः 12290.58 व 12654.27 एरिया स्क्वेयर मीटर के भूखंड़ों की नीलामी के लिए 1.21 व 1.25 करोड़ रुपए बेस प्राइस रखा गया है।
-बरेली के बहेरी में 16800 एरिया स्क्वेयर मीटर की 2 वेयरहाउस प्लॉटिंग्स के लिए 42.84 लाख प्रत्येक बेस प्राइस तय किया गया है।
-वहीं, उन्नाव की ट्रांस गंगा सिटी में वेयरहाउस प्लॉटिंग्स के लिए 13093.37 व 13814.19 एरिया स्क्वेयर मीटर के दो प्लॉट्स की नीलामी होगी और इसके लिए क्रमशः 14.20 व 14.98 करोड़ रुपए बेस प्राइस रखी गई है।
-इसी प्रकार, कानपुर के मलवां में 5044.46 एरिया स्क्वेयर मीटर के प्लॉट की बेस प्राइस 2.47 करोड़ रुपए रखी गई है।
-फ्लैटेज फैक्ट्री रेंटेड हॉल्स के लिए गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर में 4853.94 स्क्वेयर मीटर एरिया के 10 प्लॉट्स निर्धारित किए गए हैं, जिनके मंथली रेंटल के बेस प्राइस के तौर पर 73000 रुपए प्रत्येक प्लॉट रिजर्व प्राइस निर्धारित किया गया है।

Related posts

कैसे होगा देवरिया का विकास ! जब विकास भवन के बाबू देखते रहेंगे वीडियो, सीडीओ के निरीक्षण में मिला ये हाल

Sunil Kumar Rai

महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा देवरिया प्रशासन : डीएम और एसपी ने की बैठक, पढ़ें सभी प्रबंध

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : कल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai

उपलब्धि : देश में रोजाना हो रहा 20,000 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन, पीएम मोदी ने दी बड़ी जानकारी

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : पंचायत भवन के निर्माण में लाखों के घोटाले पर डीएम सख्त, मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई

Harindra Kumar Rai

जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य से चूका देवरिया : डीएम ने जताई नाराजगी, 2 अधिकारियों पर कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!