खबरेंराष्ट्रीय

सुनवाई : बांझपन से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, याची ने आंकड़ों को बनाया आधार

Google Image

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने सोमवार को देश में बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में ढील देने की मांग वाली एक याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ ने द टेम्पल ऑफ हीलिंग के सचिव पीयूष सक्सेना के माध्यम से दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता ने कहा है कि देश में बच्चों को गोद लेने की संख्या में सुधार के लिए भारत सरकार को कदम उठाने होंगे। इस लिए केंद्र सरकार को निर्देश जारी किया जाए।

14 फीसदी दंपति प्रभावित हैं

याचिका में तथ्यों का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया था कि इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (Indian Society of assisted reproduction) के अनुसार, वर्तमान में भारतीय आबादी के 10 से 14 प्रतिशत दंपति बांझपन से प्रभावित हैं।

3 करोड़ दंपति प्रयासरत हैं

यह अनुपात शहरी क्षेत्रों में जोड़ों के बीच अधिक है। शहरी क्षेत्र में 6 दंपति में से एक बांझपन से प्रभावित है। समस्या इसलिए भी विकराल है कि सक्रिय रूप से गर्भ धारण करने की कोशिश कर रहे लगभग 3.2 करोड़ जोड़े बांझपन से पीड़ित हैं। याचिका में कहा गया है कि उनमें से तमाम दंपति बच्चे को गोद लेना चाहते हैं।

प्रचार-प्रसार हो

याचिकाकर्ता ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को हमा (हिंदू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम, 1956) का पर्याप्त प्रचार करने का निर्देश देने की मांग की है। हालांकि यह अधिनियम कानून मंत्रालय ने तैयार किया है। देखना है केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में क्या जवाब दाखिल करती है।

Related posts

डीएम की पहल पर बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के दो अफसरों पर कार्रवाई : एक प्रबंधक निलंबित, जानें पूरा प्रकरण

Rajeev Singh

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सदन में की ये मांग : पूरी हुई तो बदल जाएगा पूर्वांचल के लोगों का स्तर

Sunil Kumar Rai

शिक्षित ही नहीं स्किल्ड भी हो रहीं प्रदेश की बेटियां : योगी सरकार के इन अभियान से बदल रहे हालात

Shweta Sharma

उपलब्धि : किसान परिवार की अर्चना ने किया देवरिया का नाम रोशन, डिस्कस थ्रो में हासिल किया दूसरा स्थान

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : श्रमिकों की मदद के लिए गांवों में लगेगा कैंप, देखें किस ग्राम पंचायत में कब आएंगे अधिकारी

Sunil Kumar Rai

10 साल पुराना हो चुका आधार कार्ड तो आज ही बनवाएं नया : अन्यथा आएगी दिक्कत, देना होगा इतना शुल्क

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!