उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : 16 हजार से ज्यादा मदरसों में राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य हुआ, सरकार ने भेजा शासनादेश

GOOGLE IMAGE

Uttar Pradesh : योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने प्रदेश के सभी मदरसों में गुरुवार से रोजाना राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने इसी महीने 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया था।

पांडे ने आदेश में कहा है कि पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नए शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। पांडे ने बताया कि रमजान माह के दौरान मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश घोषित था। इसके बाद आज, 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हुईं। लिहाजा यह आदेश आज से लागू हो गया है।

नियमित रूप से निगरानी करनी होगी
आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी।

अनिवार्य नहीं था
शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खां ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएं शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था। कुछ जगहों पर राष्ट्रगान भी गाया जाता था, मगर यह अनिवार्य नहीं था। लेकिन अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत’ हों
बताते चलें कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछले महीने मदरसों में राष्ट्रवाद की शिक्षा देने पर जोर दिया था। विभागीय राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी कहा था कि सरकार चाहती है कि मदरसे के छात्र ‘देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत’ हों।

16 हजार मदरसे हैं
उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल 16461 मदरसे हैं, जिनमें से 560 को सरकार से अनुदान प्राप्त होता है। देखना है कि सरकार के इस फैसले से मदरसा शिक्षा में किस स्तर का बदलाव आता है।

Related posts

जिला पर्यावरण समिति की बैठक : नाराज डीएम ने अनुपस्थित क्षेत्रीय अधिकारी के प्रतिनिधि को किया मीटिंग से बाहर, जानें देवरिया में प्रदूषण से बचाव के लिए प्रशासन की तैयारी

Sunil Kumar Rai

4 स्तरीय कमेटी करेगी यूपी में एग्रीस्टैक का क्रियान्वयन : योगी सरकार ने शुरू की तैयारियां, जानें इस स्कीम की सारी खासियत

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : दोयम दर्जे की ईंट से बन रहा गवर्मेंट आईटीआई, गेट बनाने में हुई तकनीकी गड़बड़ी, डीएम ने टीम गठित कर मांगी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता का प्रतीक, हर घर फहराएं तिरंगा : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : श्रम रोजगार कार्यालय के 8 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, मुख्य विकास अधिकारी ने लिया एक्शन

Abhishek Kumar Rai

लोकल लेवल गाइड्स का होगा प्रशिक्षण : यह संस्थान कराएगा, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!