उत्तर प्रदेशखबरें

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर पर भगवा ध्वज लहराया : पीएम मोदी ने किया धर्म ध्वजारोहण

अयोध्या के भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वज फहरा दिया गया। शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फीट लंबे, 11 फीट चौड़े और करीब 3 किलो वजनी भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया।

Ayodhya News : अयोध्या में आज इतिहास का वह अध्याय खुला, जिसे देखने के लिए करोड़ों भारतीयों ने सदियों तक इंतजार किया था। लगभग 500 वर्षों की प्रतीक्षा, संघर्ष और आस्था का प्रतीक बना भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर आज एक और दिव्य क्षण का साक्षी बना, जब इसके शिखर पर पहली बार भगवा धर्म ध्वज गर्व से लहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में 22 फीट लंबे, 11 फीट चौड़े और करीब 3 किलो वजनी इस विशेष भगवा ध्वज का ध्वजारोहण किया, जिसे नैतिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रीय ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

शहर से लेकर मंदिर परिसर तक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और भजन की धुनों के बीच माहौल भक्तिमय हो उठा। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले सप्तमंदिर में गए, जहां उन्होंने सप्त ऋषियों के दर्शन किए और भगवान श्रीराम की आरती उतारी।

इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह की ओर प्रस्थान किया, जहां परंपरागत विधि-विधान के साथ ध्वजारोहण संस्कार सम्पन्न हुआ। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित देशभर से आए लगभग 7000 विशिष्ट अतिथियों ने इस ऐतिहासिक क्षण को प्रत्यक्ष देखा।

मंदिर की ऊंचाई पर फहराया गया यह भगवा ध्वज केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा और सनातन परंपरा का द्योतक है। अयोध्या के आसमान में लहराती इस ध्वजा को देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और पूरे परिसर में “जय श्रीराम” के जयकारे गूंज उठे। यह क्षण न केवल मंदिर के इतिहास में, बल्कि भारत की धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।

Related posts

कुशीनगर : तमकुहीराज सीट पर बिगड़ेगा कांग्रेस का समीकरण! बसपा ने संजय गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : एक महीने में देवरिया में शुरू होंगे 13 नए आंगनवाड़ी केंद्र, सीडीओ ने कार्यों की समीक्षा कर दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम और एसपी ने बरहज में 10 प्रकरणों का तुरंत किया निस्तारण, टीम भेज कर हटवाया अवैध कब्जा और अतिक्रमण

Sunil Kumar Rai

गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड : जनवरी से जून तक बिकी 60 लाख से ज्यादा एसी, कंपनियों ने किया ये दावा

Abhishek Kumar Rai

जिम्मेदारी : अगले दो साल में यूपी की आधी आबादी को मिलेगा स्वच्छ पानी, पढ़ें सरकार का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

उर्वरक विक्रय केंद्रों पर प्रशासन की छापेमारी : तीन को नोटिस जारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!