खबरेंदेवरिया

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया और रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल, सीडीओ ने की प्रशंसा

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल (Rotary Club Deoria Central) ने शनिवार को 25 दिव्यांग बुजुर्ग महिला और पुरुषों को विकास भवन देवरिया परिसर में कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रवींद्र कुमार ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर इन बुजुर्ग, दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है, जिसका दायित्व रोटरी क्लब अच्छी तरह से निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों के इस तरह के कार्यों से ही हम इन बुजुर्ग पीढ़ी को एहसास कराते हैं कि समाज इन्हें उपेक्षित नहीं कर रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए वह अपने कार्यक्रमों में इसके बचाव के संदर्भ में जागरूकता फैलाएं।

स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की आदत से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए शुरुआत करते हुए उन्होंने बुजुर्ग दिव्यांग महिला और पुरुषों को साबुन का सेट वितरित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष अखिलेन्द्र शाही, अध्यक्ष अतुल कुमार बरनवाल, सचिव मुरली मनोहर सिंह, अरुण कुमार बरनवाल, नवनीत अग्रवाल, लालजी गुप्ता, नितिन बरनवाल, डॉ बिपिन बिहारी शर्मा, हिमांशु कुमार सिंह, कपिल सोनी, पीयूष अग्रवाल, सतपाल सिंह, कुंवर विजय सिंह, डॉ आरके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने बांटा कंबल

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) ने शनिवार, 31 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे विधवा महिलाओं को ललिता भवन, भीखमपुर रोड पर कंबत वितरित किया। इसमें 19 विधवा महिलाओं एवं एक विकलांग पुरुष को कंबल वितरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा पुनः बढ़ रहा है।

हम सभी का दायित्व है कि हम इससे बचाव के लिए शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया के उप संरक्षक विष्णु अग्रवाल, आजीवन सदस्य अनिल कुमार तिवारी, अवध किशोर चौधरी, गिरिजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related posts

सुरक्षा : अब गूगल से निजी जानकारी हटा सकेंगे यूजर, सर्च इंजन कंपनी ने दिया स्पेशल गिफ्ट, जानें पूरी प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

Health Checkup Camp : रोटरी क्लब देवरिया के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 205 मरीजों की हुई जांच, मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने दी परामर्श

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : पुलिस की पिटाई से हुई गैंगस्टर की बेटी की मौत! 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, थाना प्रभारी पर हुआ एक्शन

Abhishek Kumar Rai

एक्शन : ऑनलाइन सट्टेबाजी वाले विज्ञापनों पर लगी रोक, केंद्र सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी

Satyendra Kr Vishwakarma

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह का सख्त आदेश : 48 घंटे में जांच करें पूरी, जिम्मेदारी तय कर होगी कड़ी कार्रवाई

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : कृषि मंत्री ने शहर की सड़कों, चौराहों और नालों की सफाई का लिया जायजा, जिम्मेदारों को दी कार्रवाई की चेतावनी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!