खबरेंदेवरिया

चिल्ड्रेन केयर एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस : बच्चों ने कार्यक्रमों से सभी का मन मोहा

Deoria News : देवरिया के चिल्ड्रेन केयर एकेडमी घुसरी मिश्र (Children Care Academy) में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देख कर सभी का मन मोहा। वरिष्ठजनों ने भी संबोधन से बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों से वातावरण गुंजायमान रहा।

गुरुवार, 26 जनवरी की सुबह ध्वजारोहण के बाद विद्यालय में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन किया गया। उसके बाद बच्चों के कार्यक्रम शुरू हुए। इसमें सभी क्लास के बच्चों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजाकर मासूम बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को सराहा।

इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया। विद्यालय के प्रबंधक हरिओम मिश्रा ने कहा कि यह अवसर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को स्मरण करने का भी है। साथ में उनके कृत्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर भी देता है। इन विचारों से हम एक बेहतर गणतंत्र एवं राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक हरिओम मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के बैकुंठपुर के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पांडे, महामंत्री संजय सिंह, अनिल मिश्र, वरुण देव मिश्र, कविंद्र नाथ पांडे और पंकज राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

भाजपा बैकुठंपुर के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पांडे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह गणतंत्र दिवस इसलिए भी खास है, क्योंकि इसे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी से संविधान के मूल्यों की रक्षा करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

Related posts

UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 2600 से ज्यादा गिरफ्तार और 7 हजार मामले दर्ज, पढ़ें पूरा एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

Saryu Nahar National Project : पीएम नरेंद्र मोदी 33 साल पुरानी परियोजना का करेंगे लोकार्पण, पूर्वांचल के लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

Sunil Kumar Rai

देवरिया : रेड क्रॉस सोसाइटी ने लोगों तक पहुंचाई मदद, इन इलाकों में बांटे कंबल

Sunil Kumar Rai

BREAKING : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ यूपी, मगर इन इलाकों में लागू रहेंगे प्रतिबंध

Sunil Kumar Rai

Deoria News : एससी और एसटी वर्ग के नागरिक प्रशिक्षण के लिए 10 सितंबर तक करें आवेदन, इन ट्रेड में मिलेगी ट्रेनिंग

Abhishek Kumar Rai

Draupadi Murmu : द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति, मिले 64 फीसदी वोट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!