Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 25 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर में नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सहित राज्य के अन्य 7 मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज सिद्धार्थनगर का दौरा किया। पीएम जिन 6 अन्य नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, उनमें एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं।
अपने आज के दौरे पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम बीएसए मैदान में बन रहे जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निर्माणाधीन पंडाल का अवलोकन किया और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने मैदान के बीच व आस-पास से गुजरने वाले बिजली के तारों को समय से हटवाने के आदेश दिए। इसके उपरान्त सीएम ने नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में बने लैब, कक्ष, मीटिंग हॉल के साथ-साथ पूरे परिसर का जायजा लिया।
नेपाल बॉर्डर पर बढ़ेगी सुरक्षा
बाद में वहां आहूत एक बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सीएम योगी ने आदेश दिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बरती जाए। सीमा पर पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उचित पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
एम्स बनकर लगभग तैयार है
सिद्धार्थनगर दौरे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला स्थापित की जा रही है। इसी श्रृंखला के तहत सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में एक मात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। आज जनपद गोरखपुर में एम्स बनकर लगभग तैयार है। इसका लोकार्पण शीघ्र ही प्रधानमंत्री करेंगे।
माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर होगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा। ये नीट से चयनित होकर आएंगे। सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज अपने पहले सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर होगा। भगवान बुद्ध की धरती पर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करने के उद्देश्य से आज सीएम ने सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया है। जिले में मेडिकल कॉलेज के क्रियाशील होने से आस-पास ही नहीं, मित्र देश नेपाल के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बस्ती-बहराइच में शुरू हो चुके हैं कॉलेज
सीएम योगी ने आगे कहा, विगत वर्ष प्रदेश सरकार ने बस्ती में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया था। इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसी प्रकार जनपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भी 2 वर्ष पूर्व प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी थी। यह श्रृंखला आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी छात्रों का प्रवेश नीट काउंसिल के जरिए होगा।
हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनेगा
प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।