खबरेंदेवरिया

देवरिया : पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले तैयारियां तेज, प्रशासन और पदाधिकारियों ने की समीक्षा

Deoria News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगामी देवरिया आगमन से पहले जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं। आज पार्टी के जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आईएएस (DM Ashutosh Niranjan IAS) और एसपी श्रीपति मिश्र ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की।

दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के चौथे चरण के बाद सभी बड़ी हस्तियों का कार्यक्रम पूर्वांचल में होने वाला है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री की 1 मार्च को देवरिया में रैली प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है। जिला प्रशासन भी पीएम की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। सभी विभागों को एलर्ट रखा गया है।

पूर्वांचल में तेज होगी हलचल
इसी क्रम में आज सभी वरिष्ठ अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीएम की सुरक्षा और उनकी अगवानी की रणनीति बनाई गई। अन्य बिंदुओं पर भी मंथन की गई। देवरिया में यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में 1 मार्च को पीएम बड़ी रैली कर यहां के मतदाताओं को रिझाएंगे। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी को यहां से 7 में से 6 सीटों पर जीत मिली थी।

ये है कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पीएम गोरखपुर क्षेत्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 27 फरवरी को वह बस्ती, 28 फरवरी को महाराजगंज और 1 मार्च को देवरिया तथा बलिया के लोगों से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को बस्ती से ही मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसे वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा।

10 जिलों में होगा मतदान
पूर्वांचल के 10 जनपदों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, देवरिया और बलिया में यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

दो जिलों में है कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक देवरिया की जनसभा को संबोधित करने के बाद वह पड़ोसी जिले बलिया जाएंगे। अगर समयाभाव हुआ, तो बलिया की जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। पीएम की अगवानी को लेकर देवरिया भाजपा उत्साह में है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।

Related posts

CJI UU Lalit Oath : 74 दिनों का होगा मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का कार्यकाल, 100 दिन से कम पद पर रहने वाले देश के छठे सीजेआई होंगे

Sunil Kumar Rai

एमिटी यूनिवर्सिटी : 7वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन में हुआ विशेषज्ञों का संगम, इन हस्तियों ने साझा किए अनुभव

Abhishek Kumar Rai

हज के लिए 10 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन : देवरिया में इन केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

Pushpanjali Srivastava

देवरिया में खुलेगा कृषि विश्वविद्यालय : कृषि मंत्री ने भूमि चिन्हित करने के दिए आदेश, विकास कार्यों की समीक्षा की

Rajeev Singh

सीएम का आदेश- रातभर अयोध्या में गश्त करे पुलिस, एडीजी जोन लखनऊ जिले में करें कैम्प, जानें वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

मनमौजी ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित : देवरिया डीएम के आदेश पर तत्काल हुआ एक्शन, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!