खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन की ये तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग : पीएम मोदी ने साझा की पिक्चर्स, देखें

Gorakhpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को अपनी गोरखपुर यात्रा से पहले गुरूवार को भविष्य के गोरखपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें साझा कीं। बताते चलें कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। काम पूरा होने के बाद यह रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्टेशन के बाहर और अंदर लोगों को एयरपोर्ट जैसी अनुभूति मिलेगी।

बताते चलें कि 612.27 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का कार्य जारी है। बीते महीने मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर जंक्शन गोरखपुर की पहचान बने, इस दिशा मे कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की भी यही मंशा है कि हमारे भवन हमारी पहचान बनें। गोखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) से पूर्वी उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी आबादी यात्रा करती है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के साथ देवरिया, बस्ती, सन्तकबीर नगर, महाराजगंज, नेपाल एवं पूर्वी बिहार की जनता भी यात्रा करती है।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रीपेड टैक्सी की व्यवस्था की जाए। साथ ही, ई-रिक्शे का पंजीकरण करते हुये उनकी पार्किंग की व्यवस्था भी की जाए। स्ट्रीट वेण्डरों के लिए व्यवस्थित ढंग से पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और उन्हें स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाये। जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर 4 लेन के निर्माण की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि विकास के लिये गोरखनाथ मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा गोरखनाथ मन्दिर की दुकानों को बड़ी संख्या में तोड़कर विकास के कार्य में सहयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव को गोरखपुर स्मार्ट सिटी के साथ जोड़कर आगे की कार्ययोजना बनायी जाये। यदि हम लोगों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा देंगे तो लोग यहां आएंगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे द्वारा स्थापित किये जाने वाले एसटीपी से जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर ढंग से किया जाए। दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिये सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के साथ ही लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों मे नशा करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुनर्वास केन्द्रों में भेजकर उनके जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया जाये। नशे का करोबार करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये। बच्चों के लिये स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र बनाया जाये। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन को बस स्टैण्ड एवं भविष्य में बनने वाले मेट्रो स्टेशन के साथ जोड़ने का भी प्रस्ताव है।

Related posts

BIG BREAKING : बरहज में सरयू नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, तलाश में जुटी पुलिस

Sunil Kumar Rai

देवरिया में सफाई कर्मी ने फर्जी दस्तावेज पर कमाये 55 लाख : अब प्रशासन करेगा वसूली, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

लीलापुर आईटीआई की डेडलाइन खत्म और काम अधूरा : नाराज डीएम ने लगाई फटकार, ईंटों की होगी जांच

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर पकड़ा, ऐसे हुई गिरफ्तारी

Abhishek Kumar Rai

चिंताजनक : टीवी चैनलों की कवरेज पर केंद्र ने जताई आपत्ति, जारी की एडवाइजरी, जानें

Sunil Kumar Rai

चिंताजनक : देवरिया में दो साल में सड़क हादसों में 279 लोगों की मौत, 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, डीएम ने निवासियों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!