उत्तर प्रदेशखबरें

आदेश : सुबह एक घंटे जनसमस्याएं सुनेंगे अफसर और कर्मचारी, विद्यालयों को लेकर बनी ये रणनीति

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हर स्तर के अधिकारी नियमित रूप से सुबह 10 से 11 बजे के बीच अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई करें। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित संवाद बनाकर रखा जाए तथा उन्हें महत्वपूर्ण परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर प्रवास करें। तहसील, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर तैनात कर्मी वहीं रहना सुनिश्चित करें। ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में जनसहभागिता के माध्यम से बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि शासन द्वारा अभिभावकों के खाते में अन्तरित धनराशि का सदुपयोग छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने में हो।

समय से पूरा होगा काम

सीएम ने शनिवार को जनपद झांसी में ‘अमृत योजना’ के अन्तर्गत 600.43 करोड़ रुपये लागत की झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना के द्वितीय चरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल योजना के कार्यों में मैनपावर को बढ़ाने तथा निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, श्रमिकों के साथ संवाद भी किया। इस पेयजल योजना के झांसी महानगर के 29 जोन लाभान्वित होंगे।

स्टेडियम का लोकार्पण किया

बाद में मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम, झांसी में 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से खेल विभाग द्वारा बनाए गए आधुनिक जिम्नास्टिक हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को देखा और उनसे वार्तालाप कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगा

सीएम ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगभग 137 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 500 बेड के अस्पताल के अन्तिम चरण के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने निरीक्षण के अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया।

मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया नरंसहार के पीड़ित बच्चे से मिले मुख्यमंत्री योगी : दिलाया ये भरोसा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री दिनेश खटीक और दानिश अंसारी का जोरदार स्वागत, जिला पदाधिकारियों संग की बैठक

Sunil Kumar Rai

ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग : अनदेखी हुई तो 27 दिसंबर से होगा भूख हड़ताल, पढ़ें देवरिया की 2 खबरें

Sunil Kumar Rai

इलाज कराने में पूरा आर्थिक मदद दे रही योगी सरकार : मुख्यमंत्री ने भू-माफिया को लेकर दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

Rooftop Solar Project : रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए पोर्टल का पीएम ने किया शुभारंभ, आवेदन में मिलेगी सहूलियत

Harindra Kumar Rai

Bhupinder Singh Dies : ‘दिल ढूंढता है फिर वही’ गाने वाले भूपिंदर सिंह का 82 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में डूबा संगीत जगत

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!