खबरेंशिक्षा

रेडियो पर सुनाई जाएगी स्वच्छ सुजल गांव की कहानी : शुरू हुआ ये खास कार्यक्रम

Noida News : सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर आधारित रेडियो श्रृंखला “स्वच्छ सुजल गांव की कहानी, रेडियो की ज़ुबानी” का शुभारंभ किया है। यह श्रृंखला जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा समर्थित और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा निर्मित है। वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य जल जीवन मिशन (हर घर जल) को जन-जन तक पहुंचाना और स्वच्छता व पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम कुल 10 एपिसोड पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति को केंद्र में रखा गया है। कार्यक्रम में आकर्षक रेडियो ड्रामा प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनके मुख्य पात्र स्वच्छिका, दूषिका और सुजल कुमार होंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोककथाएं, प्रेरक प्रसंग और जन-सामान्य से जुड़े अनुभव भी शामिल किया जाएगा। इस रेडियो श्रृंखला का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ना है। सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो इस अभियान के माध्यम से एक स्वच्छ, सुजल और सशक्त गाँव के निर्माण में योगदान देने का प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने रेडियो श्रृंखला के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर जागरूकता फैलाना समय की माँग है। स्वच्छ सुजल गाँव की कहानी, रेडियो की ज़ुबानी’ एक ऐसी पहल है जो न केवल जानकारी प्रदान करती है, बल्कि समुदायों को सक्रिय रूप से सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी करती है।

वहीं आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल आज ग्रामीण भारत की सबसे बड़ी आवश्यकताओं में से हैं। सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो द्वारा प्रस्तुत यह श्रृंखला न केवल जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम भी बनेगी। रेडियो आज भी समुदायों को जोड़ने का सबसे प्रभावी साधन है, और हमें गर्व है कि यह पहल जल जीवन मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।

Related posts

जिलाधिकारी ने सहोदर पट्टी में सुनीं जनसमस्याएं : ग्रामीणों को दिलाया ये भरोसा, पात्रों को बांटे प्रमाणपत्र

Sunil Kumar Rai

यूपी : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अफसरों संग की मैराथन मीटिंग, आपूर्ति सुधारने के लिए बने ये प्लान

Sunil Kumar Rai

शिक्षा : अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड का परीक्षा पैटर्न, योगी सरकार करेगी बड़े बदलाव, जानें

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई का दिया आदेश, निरीक्षण में मिलीं तमाम खामियां

Sunil Kumar Rai

ड्रोन से छठ घाटों की होगी निगरानी : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : पदानवत कृषि कामदार राम प्रवेश गोड़ को विभाग ने दिया अंतिम मौका

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!