खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा : एनईए ने ज्यादा बिजली बिल भेजने पर जताया विरोध, की ये मांग

Noida News : नोएडा के कारोबारी ज्यादा बिजली बिल भेजने को लेकर विरोध जता रहे हैं। शहर के प्रमुख संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association) ने मुख्य अभियंता को एक पत्र लिखकर प्रोविजनल बिल जारी नहीं करने की मांग की है। इसमें एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने विभाग को पहले किए गए वादे पूरे नहीं करने की याद दिलाई है।

सेक्टर-16 नोएडा के विद्युत नगरीय वितरण मंडल के मुख्य अभियंता को लिखे अपने पत्र में विपिन कुमार मल्हन ने कहा है, “विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में उद्यमियों के विद्युत बिलों में अग्रिम धनराशि जोड़कर प्रोविजनल बिल लगभग ढाई गुना भेजे जा रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं। विगत वर्षों में भी विभाग द्वारा प्रोविजनल बिल जारी किये जाते रहे हैं। इसका विरोध करने पर आपके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में प्रोविजनल बिल जारी नही किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा है, “वर्तमान समय में उद्यमियों द्वारा वि़द्युत देयताओं का देय तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया जाता है। ऐसे में जब उद्यमी द्वारा नियमित विद्युत बिलों का भुगतान किया जा रहा हो, तो एडवांस बिल जमा कराने का कोई औचित्य नही है। वैसे भी मार्च माह में उद्यमियों को अपनी इकाई के लेन-देन का हिसाब-किताब देना होता है।”

अध्यक्ष ने कहा है, “कोविड महामारी के दौर में उद्योग भी सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं। ऐसे में विभाग द्वारा प्रोविजनल बिल भेजना न्यायसंगत नहीं है। आपसे अनुरोध है कि उद्यमियों से वर्तमान बिल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग न की जाए। साथ ही उद्यमियों को प्रोविजनल बिल न भेजे जाएं।”

Related posts

दुःखद : देवरिया में इंजेक्शन लगवाने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा : पटनवा पुल और हेतिमपुर पहुंचे दोनों अधिकारी, ग्रामीणों ने की ये मांग

Sunil Kumar Rai

भारत माता की जयकारे से गूंजा शहर : डीएम और एसपी की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, विकास भवन से शुरू होकर…

Sunil Kumar Rai

लोकसभा उपचुनाव नतीजे : देवरिया भाजपा में जश्न का माहौल, जानें जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : यूपी कैबिनेट ने 7 नगर पालिका के विस्तार को दी मंजूरी, जानें कितने और कौन गांव होंगे शामिल

Satyendra Kr Vishwakarma

छठ घाट पर पसरा मातम : देवरिया में पोखरे में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, बेटे की लंबी उम्र के लिए मां दे रही थी अर्घ्य

Rajeev Singh
error: Content is protected !!