Deoria News : देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा (Rampur Karkhana Assembly) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक सुरेंद्र चौरसिया (Surendra Chaurasia) खुखुंदू को ब्लॉक बनाए जाने के अभियान में जुटे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने बीते दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से मुलाकात की।
सदन में उठाएंगे
एमएलए सुरेंद्र चौरसिया की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है। इससे खुखुन्दू ब्लाक के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को एक उम्मीद की किरण दिखायी देने लगी है। विधायक ने जनता की इस मांग को प्रश्नकाल में भी सदन में रखने का आश्वासन दिया है। अगर एमएलए की मांग पर योगी सरकार गौर करती है, तो करीब 31 वर्षों से चल रहा यह संघर्ष सफल हो जाएगा।
शासन के फैसले का इंतजार
विधायक ने उपमुख्यमंत्री को पत्र देकर खुखुन्दू को ब्लाक बनाने की जनता की वर्षों की मांग पूरा करने का आग्रह किया। सुरेंद्र चौरसिया ने अपने पत्र में लिखा है कि डीएम कार्यालय से शासन को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। जनता जवाब का इंतजार कर रही है। शासन से मंजूरी मिले, तो 58 ग्राम पंचायतों के लोगों को अपना विकास खण्ड मिल जाएगा।
दूरी है बाधा
उन्होंने उप मुख्यमंत्री को सौंपे अपने पत्र में बताया है कि ब्लाक मुख्यालय से दूरी होने के कारण इन गांवों के लोगों को दिक्कत होती है। उन्हें आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। देखना है, शासन लोगों की इस मांग पर कब अमल करता है।