खबरेंनोएडा-एनसीआर

मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा डीएम का पदभार संभाला : सुहास एलवाई की हुई विदाई

Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार ने कोषागार के डबल लॉक में संबंधित दस्तावेजों पर नवागंतुक जिलाधिकारी से हस्ताक्षर कराते हुए विधिवत रूप से कोषागार का कार्यभार ग्रहण कराया गया।

नोएडा के नए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जौनपुर जनपद से स्थानांतरित होकर गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। इससे पूर्व वह कौशांबी जनपद के जिलाधिकारी, शासन में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं जनपद प्रतापगढ़ तथा मथुरा के सीडीओ भी रह चुके हैं।

मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी के पद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत एक भेंट में बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से जनपद में क्रियान्वयन की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा।

कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी के साथ में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी एलए बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

सुहास एलवाई की हुई विदाई
गौतमबुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) का विदाई समारोह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी एलए बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार, अंकित वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला खान अधिकारी रंजीत निर्मल तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ने जिलाधिकारी के साथ कार्य करने के अनुभव को साझा करते हुए उनको पदोन्नति एवं पदक प्राप्ति की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

BIG NEWS : कुख्यात तस्कर अनवर की 71 लाख की संपत्ति कुर्क, 20 सालों से कर रहा अवैध कारोबार, 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

Sunil Kumar Rai

इस एप में मिलेगी सड़क दुर्घटना की हर जानकारी : घायलों को मिलेगा फौरन इलाज, देवरिया में दर्ज हुए 800 हादसे

Satyendra Kr Vishwakarma

आरोपियों के जेल से छूटने पर अलर्ट जारी करेगा एआई : महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा, हर गतिविधि पर होगी नजर

Rajeev Singh

Gama Pehlwan : 10 लीटर दूध और 6 देसी मुर्गे खाने वाले गामा पहलवान… गूगल ने डूडल से किया याद, पढ़ें उनसे जुड़ा हर किस्सा

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार की पुलिस ने पैदल गश्त से और मजबूत की कानून-व्यवस्था : 2 करोड़ से अधिक संदिग्धों की ली गयी तलाशी, 38 लाख से…

Rajeev Singh

निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा ने बैठक कर बनाई योजना, ये लक्ष्य हासिल करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!