उत्तर प्रदेशखबरें

लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर : आईटीआई में एडमिशन की आखिरी तिथि घोषित हुई

Uttar Pradesh : यूपी के राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गयी है। तय तिथि तक समस्त राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित करने का काम पूरा किया जाएगा। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 की रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी है।

विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश में स्थित राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर, 2021 तक आमंत्रित किये गये थे।

उपलब्ध करा दी गयी है

उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है। निजी संस्थानों के लिए राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार वे नियमानुसार प्रवेश पूर्ण करें।

इन जिलों में मिलेगा दाखिला

विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी उसी जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जहॉं के लिए अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकृत हैं। अर्थात जो उनका गृह जनपद है। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे।

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी को इन विकल्पों में से अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर उसकी रैंक प्रदर्शित होगी। जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर, अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के समय जनपद में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के विकल्प के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीट पर आवंटन के लिए जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से निर्धारित अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 से पूर्व सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

समिति करेगी

विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटित किजाएगी। उसके बाद उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन किया जाएगा। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2021 के अनुसार चतुर्थ चरण में राजकीय संस्थानों के लिए रिक्त सीटों पर चयन, प्रवेश जनपद स्तर पर शासनादेश 29, अप्रैल 2019 में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

जांच के बाद दें प्रवेश

समिति द्वारा अनुमोदित आवंटित सूची संस्थान के सूचना पट पर प्रदर्शित करते हुए इस आशय की निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति स्थानीय लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जॉचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य किया जाना सुनिश्चित करें।

Related posts

सीडीओ रवींद्र कुमार ने सिल्ट सफाई कार्यों का किया सत्यापन : जानें कहां क्या फीडबैक मिला

Sunil Kumar Rai

कालाजार से बचाएगी मेडिकेटेड मच्छरदानी : देवरिया के इन ब्लॉक में फैली बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : छोटी गंडक में युवक का शव मिलने से सनसनी, लोगों ने बाहर निकाला

Sunil Kumar Rai

अवैध खनन पर ड्रोन से नजर रख रही योगी सरकार : हजारों वाहन जब्त, बुंदेलखंड में लगा करोड़ों का जुर्माना

Abhishek Kumar Rai

रेड क्रास सोसाइटी: देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित,  देंगे ये खास पुरस्कार

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी को किया लांच : 3838 करोड़ के प्रोजेक्ट्स…

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!