खबरेंदेवरिया

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अफसरों संग लिया शहर का जायजा : लापरवाही पर हुए नाराज, लगाई फटकार

Deoria News : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की सुबह ही बारिश के बीच सफाई व जलनिकासी व्यवस्था का शहर में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई-व्यवस्था में सुधार करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त नालों की सफाई कर सिल्ट हटा ली जाए, जिससे वर्षाजल सुचारू रूप से निकल सके।

कृषि मंत्री सुबह 7 बजे जिला प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सबसे पहले बस स्टेशन पहुंचे। बस स्टेशन के गेट व सड़क पर बसें लगे होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बस स्टेशन के अंदर बसें लगाने तथा सड़क पर न सवारी भरने की हिदायत दी। उन्होंने सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने और कूड़ा उसी में डालने को कहा।

उन्होंने ऐसा न करने पर पहली बार 250 रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके उपरांत कृषि मंत्री पुलिस लाइन व साकेत नगर गए और वहां बन रही नालियों का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने यथाशीघ्र निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। निर्माण के दौरान सड़क पर मिट्टी देख उन्होंने उसे तत्काल हटाने के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद कृषि मंत्री सुभाष चौक होते हुए कुरना नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में कुछ जगहों पर नाले में खामियां देख बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता को ठीक कराने का निर्देश दिया। फिर कृषि मंत्री हनुमान मंदिर होते हुए अमेठी माई मंदिर के पास बन रहे नाले का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर नालों की सिल्ट की सफाई न होने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

इस दौरान जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, ईओ रोहित सिंह मौजूद रहे।

Related posts

सीडीओ ने की नई परंपरा की शुरुआत : रूच्चापार प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दिया अंक पत्र

Swapnil Yadav

वित्त पोषित योजनाओं में बैंकर्स बरतें उदारता : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Sunil Kumar Rai

Lok Sabha By-Election Result : भाजपा ने रामपुर और आजमगढ़ में जीत का जश्न मनाया, बांटी मिठाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया से दु:खद खबर : प्यार में पागल चाचा-भतीजी ने जहर खा कर दी जान, इस वजह से उठाया कदम

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया पुलिस ने 10 घंटे में अगवा व्यवसायी को बिहार से बरामद किया, मगर कहानी लग रही किडनैपिंग, जानें

Sunil Kumar Rai

डीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा : जनता इंटर कॉलेज में मिली लापरवाही

Laxmi Srivastava
error: Content is protected !!