खबरेंदेवरिया

बिना तैयारी जिलाधिकारी की मीटिंग में पहुंचे अधिकारी : 2 तहसीलदारों पर गिरी गाज

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के दिसंबर माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। नवंबर माह में 2.24 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली हुई थी, जिसके सापेक्ष दिसंबर माह में 3.04 करोड़ रुपये राजस्व वसूली दर्ज की गई है। डीएम जेपी सिंह ने कहा कि तहसीलों में तैनात सभी नायब तहसीलदार राजस्व वसूली के लिए फील्ड में नियमित रूप से जाएं और बड़ी आरसी की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने तहसीलदार सलेमपुर मिसरी लाल चौहान से व्यापार कर से जुड़ी तहसील की सबसे बड़ी आरसी पूछी, जिसे बताने में वो असमर्थ रहे। इसी प्रकार भाटपाररानी के तहसीलदार चन्द्रशेखर से तहसील की सबसे बड़ी बैंक आरसी के संबन्ध में जानकारी चाही, तो वो भी बताने में असमर्थ रहे। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त तहसीलदारों को अपने-अपने तहसील के बड़े आरसी की जानकारी होनी चाहिए। इसकी जानकारी न होना राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य लापरवाही की ओर संकेत कर रहा है। डीएम जेपी सिंह ने तहसीलदार सलेमपुर एवं तहसीलदार भाटपाररानी को चेतावनी पत्र देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के 10-10 बड़े राजस्व बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की अद्यतन सूची तहसील मुख्यालयों में अंकित किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत बकाये की वसूली के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता संबंधित तहसील से समन्वय स्थापित कर विद्युत वसूली अभियान में तेजी लाएं।

डीएम ने लंबित न्यायिक वादों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाए। जनपद की समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयों में कुल 6676 वाद 5 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का ससमय निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है।

समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, एएसडीएम महेंद्र कुमार, एएसडीएम आरपी वर्मा, डीजीसी राजस्व नवनीत मालवीय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

यूपी में रियायती दर पर मिलेंगे ड्रोन : खेती में होगा उपयोग, केंद्रीय मंत्री ने किसानों से नैनो यूरिया के इस्तेमाल की अपील की

Sunil Kumar Rai

Deoria Master Plan 2031 : देवरिया मास्टर प्लान 2031 के आपत्ति और सुझावों पर 22 नवंबर से होगी सुनवाई, डीएम ने गठित की कमेटी

Abhishek Kumar Rai

SP Candidates List Released : सपा ने तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता को चुनावी अखाड़े में उतारा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलेगी टक्कर

Abhishek Kumar Rai

अब वैश्विक फलक पर चमक बिखेरेंगे यूपी के दुग्ध उत्पाद : 40 लाख तक की सहायता देगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी की प्रदेशवासियों से अपील : ‘ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में न करें यात्रा,’ ट्रैफिक उल्लंघन रिपोर्ट करने के लिए नंबर जारी

Harindra Kumar Rai

सीएम योगी ने कैबिनेट संग देखी ‘दी केरला स्टोरी’ : यूपी में पहले से लागू धर्मांतरण रोधी कानून, अब तक 855 आरोपी गिरफ्तार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!