खबरेंदेवरिया

जन्माष्टमी पर गौवंशों की हालत देखने पहुंचे डीएम और सीडीओ : विधि-विधान से किया गौ पूजन, लोगों को बताया गौ-पालन के फायदे

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गुरुवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मझौलीराज स्थित बृहद गो-आश्रय स्थल पर पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गो-पूजन किया। पूजन करने के उपरांत जिलाधिकारी ने संरक्षित गो-वंशों को फल, गुड़ एवं चना भी खिलाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम गोपाल भी है। गाय से भगवान कृष्ण को अगाध प्रेम था, उनकी कई लीलायें गाय से जुड़ी हैं, इसलिए जन्माष्टमी के दिन गो-सेवा करने का विशेष महात्म्य है। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में सभी गो-आश्रय स्थल पर गो-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

डीएम ने बृहद गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्हें 237 गोवंश संरक्षित मिले। गोवंशों के लिए चारे की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि चारे के तौर पर साइलेज को प्रोत्साहन दिया जाए। जिलाधिकारी ने बृहद गो-आश्रय स्थल को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि गौशाला से निकलने वाले अपशिष्टों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जा सकते हैं, गोमूत्र से बनने वाले हर्बल कीटनाशक, बायो कंपोस्ट खाद, गोबर से बनने वाले पेंट, गो-मूत्र का अर्क, बर्तन इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थल में बनने वाले उत्पादों के विक्रय से आय प्राप्त होगी साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। डीएम ने गो-पालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने पशुपालकों से अनुपयोगी हो चुके गो-वंशों को निराश्रित छोड़ने के स्थान पर निकटवर्ती गौशाला में दान करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार वैश्य, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

खास खबर : केंद्र सरकार के इस नए कानून से अपराध पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री अमित शाह ने बताई खासियत

Sunil Kumar Rai

कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, राममंदिर में उनके योगदान को ऐसे किया याद

Rajeev Singh

BREAKING : देवरिया में 73 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सीडीओ ने की कार्रवाई, वेतन रोका और…

Sunil Kumar Rai

मौका : नमो ऐप के क्विज में टॉप 50 में देवरिया के अंबिकेश पांडेय ने बनाया स्थान, पीएम से करेंगे संवाद

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम देवरिया की सख्ती से नेत्रहीन दिव्यांग को मिला न्याय : बैनामे के 13 वर्ष बाद भूमि पर दिलाया कब्जा, पढ़ें पूरा प्रकरण

Sunil Kumar Rai

यूपी में 37 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर : देखें पूरी लिस्ट

Pushpanjali Srivastava
error: Content is protected !!