खबरेंदेवरिया

सोशल ऑडिट में पथरदेवा ब्लॉक में मिली गड़बड़ी : धन नहीं जमा कराने पर होगी FIR, डीडीओ ने दी चेतावनी

Deoria News : विकास खंड पथरदेवा, जनपद देवरिया के सोशल ऑडिट के उपरांत एग्जिट कॉन्फ्रेंस विकास खंड सभागार में आयोजित की गई। विकास खंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के किए गए कार्यों के सोशल ऑडिट में जहां वित्तीय अनियमितता मिली है, वहां धन नहीं जमा कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। ऑडिट में वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उल्लंघन, शिकायत आदि के प्रकरण पाए गए थे।

इस पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने कहा कि सोशल ऑडिट पारदर्शिता एवं जवाबदेही का प्रमुख टूल है। जिला विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतवार और प्रकरणवार समीक्षा की। सभी संबंधित को हिदायत देते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि सोशल ऑडिट में आई हुई कमियों के एटीआर समयबद्धता से पूर्ण करें। जिससे उनका निस्तारण किया जा सके। वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में विकासखंड बैतालपुर ने धनराशि जमा नहीं कराया है। यह ब्लाक अनियमितता की धनराशि शीघ्र जमा कराए।

उन्होंने नागरिक सूचना बोर्ड के विषय में कार्यदाई संस्थाओं को चेताया कि प्रत्येक कार्य के प्रारंभ में नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाना है। यदि समय से नागरिक सूचना बोर्ड नहीं लगाया जाना पाया जाता है, तो पारदर्शिता के मानकों का घोर उल्लंघन है। पारदर्शिता के मानकों को कार्यदाई संस्थाओं को मानना होगा। नहीं मानने पर कार्रवाई भी होगी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रताप सिंह, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर संजीत धर द्विवेदी, सुमन मल्ल, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अभय शंकर राव, सुनील कुमार सिंह, सरिता राजभर, बृजेश मिश्रा, सलीम, प्रेम प्रकाश यादव, रामकृपाल यादव, प्रेम पांडे, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।

बैठक में जो अनुपस्थित रहे, उनसे स्पष्टीकरण के लिए निर्देशित किया गया।

Related posts

देवरिया, कुशीनगर सहित 14 जिलों में ग्राम सड़क परियोजनाओं को लेकर योगी सरकार एक्टिव : जारी हुए करोड़ों रुपये, बना ये प्लान

Sunil Kumar Rai

ITI Admission : ITI में दाखिले से पहले ट्रेड बदलने का मिल रहा आखिरी मौका, अभ्यर्थी ऑनलाइन चुन सकते हैं नया विकल्प

Sunil Kumar Rai

सरकार पर सपा का हमला : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्सप्रेसवे की क्वालिटी पर उठाए सवाल, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है भाजपा

Abhishek Kumar Rai

काकोरी रेल एक्शन की 98वीं वर्षगांठ : सीएम योगी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का किया शुभारंभ, बंटवारे पर दिया बड़ा बयान

Sunil Kumar Rai

BREAKING : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ यूपी, मगर इन इलाकों में लागू रहेंगे प्रतिबंध

Sunil Kumar Rai

यूपी के 762 नगरों के विकास पर योगी सरकार का फोकस : मिशन टू मूवमेंट के माध्यम से हर नगर को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य

Shweta Sharma
error: Content is protected !!