New Delhi : भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में पूरा देश पिछले 4 दिनों से जल रहा है। खासतौर पर भारतीय रेलवे की संपत्ति को शरारती और उपद्रवी तत्व निशाना बना रहे हैं। ट्रेनों को आग लगाई जा रही है। अराजक तत्व रेलवे ट्रैक बाधित कर रहे हैं। स्टेशनों पर तोड़फोड़ की जा रही है।
रेलवे को हो रही भारी क्षति को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी है। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है। इस तरह फिलहाल 529 ट्रेनें निरस्त हुई हैं।
रेलवे को भारी क्षति हुई है
खास तौर पर अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे बिहार में भारतीय रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। 4 दिनों में दर्जनों ट्रेनों को आग लगाई गई है। स्टेशनों पर तोड़फोड़ जमकर की गई है। रेलवे ट्रैक जाम किए गए।
बंद रहेगा संचालन
इसको ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले ही रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बिहार में सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो गई हैं।
ज्यादातर ट्रेनें रद्द
दिल्ली से चलकर न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली 12523 ट्रेन 21 जून को निरस्त रहेगी। 22411 नहारलागुन – आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी 21 जून को निरस्त है। 15204 लखनऊ – बरौनी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा गोरखपुर से मुंबई को जाने वाली 01028 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21 जून को नहीं चलेगी।