खबरेंराष्ट्रीय

Agnipath Protest : रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की, पता करने के बाद सफर पर निकलें, देखें लिस्ट

New Delhi : भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में पूरा देश पिछले 4 दिनों से जल रहा है। खासतौर पर भारतीय रेलवे की संपत्ति को शरारती और उपद्रवी तत्व निशाना बना रहे हैं। ट्रेनों को आग लगाई जा रही है। अराजक तत्व रेलवे ट्रैक बाधित कर रहे हैं। स्टेशनों पर तोड़फोड़ की जा रही है।

रेलवे को हो रही भारी क्षति को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी है। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है। इस तरह फिलहाल 529 ट्रेनें निरस्त हुई हैं।

रेलवे को भारी क्षति हुई है
खास तौर पर अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे बिहार में भारतीय रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। 4 दिनों में दर्जनों ट्रेनों को आग लगाई गई है। स्टेशनों पर तोड़फोड़ जमकर की गई है। रेलवे ट्रैक जाम किए गए।

बंद रहेगा संचालन
इसको ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले ही रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बिहार में सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो गई हैं।

ज्यादातर ट्रेनें रद्द
दिल्ली से चलकर न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली 12523 ट्रेन 21 जून को निरस्त रहेगी। 22411 नहारलागुन – आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी 21 जून को निरस्त है। 15204 लखनऊ – बरौनी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा गोरखपुर से मुंबई को जाने वाली 01028 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21 जून को नहीं चलेगी।

Related posts

सामाजिक न्याय के सपने को पीएम मोदी ने किया साकार : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

कृषि मंत्री ने किसानों को किया आश्वस्त : देवरिया में उर्वरक और बीज का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध, धान क्रय केंद्र बढ़ाने के दिए आदेश

Sunil Kumar Rai

देवरिया में पेपर देते मुन्नाभाई गिरफ्तार : केंद्र व्यवस्थापक को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस

Laxmi Srivastava

देवरिया : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान को सराहा, संगठन हासिल करेगा यह लक्ष्य

Abhishek Kumar Rai

बूथ को मजबूत बनाने में जुटी भाजपा : प्रभारी सुनील गुप्ता ने पदाधिकारियों संग बनाई रणनीति

Sunil Kumar Rai

देवरिया : आरोग्य भारती ने मरीजों को दी मुफ्त दवाई, लोगों को किया जागरूक

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!