बस्ती जिले में एक नवविवाहिता ने शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही अपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर करा दी। पुलिस जांच में मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और घटनाक्रम से पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ। पत्नी रुखसाना, उसका प्रेमी रिंकू और हत्या में सहायता करने वाले एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Basti News – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज सात दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। यह मामला तब खुला जब पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और चंद घंटों में ही पूरा सच सामने आ गया।
जानकारी के अनुसार, बेदीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अनीस की हाल ही में 13 नवंबर को रुखसाना से शादी हुई थी। लेकिन रुखसाना किसी और महुआडाबर गांव के रिंकू कनौजिया से प्रेम करती थी। परिवार के दबाव में शादी जरूर हुई, लेकिन रुखसाना मन से इसे स्वीकार नहीं कर पाई। शादी के बाद से ही उसके और अनीस के बीच विवाद होने लगा और इसी दौरान उसने प्रेमी के साथ मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश रच ली।

बृहस्पतिवार की रात अनीस बाजार से घर लौट रहा था। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले ही बाइक सवार दो लोगों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और सिर में गोली मार दी। घायल अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच में पुलिस को शुरुआत से ही पत्नी रुखसाना की हरकतें संदिग्ध लगीं। कॉल डिटेल की जांच में स्पष्ट हो गया कि रुखसाना और रिंकू लगातार संपर्क में थे और हत्या से कुछ समय पहले तक बात कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने रुखसाना, उसके प्रेमी रिंकू और घटना के समय बाइक चलाने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि रुखसाना एक दिन पहले ही पति का घर छोड़कर ननिहाल चली गई थी, जहां रिंकू के साथ बैठकर हत्या की पूरी योजना बनाई गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक बरामद कर ली है। आरोपी किशोर को संरक्षण गृह भेजा गया है। यह हत्या सिर्फ प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
