खबरेंदेवरिया

विदाई समारोह में भावुक हुए पूर्व सीडीओ रवींद्र कुमार : देवरियावासियों के लिए कही ये बात, डीएम ने सीख लेने की दी सलाह

Deoria News : निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार का विदाई समारोह बीते दिन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद देवरिया में उनका कार्यकाल दो वर्ष एक माह का रहा। इस दौरान विकासपरक परिवर्तन के दौर से गुजर रहे जनपद में विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इस कार्य में देवनगरी देवरिया की देवतुल्य जनता तथा यहां के जनप्रतिनिधियों का अनन्त सहयोग मिला।

उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में उनका कार्यकाल बहुत अच्छे अनुभव के साथ बीता। यहां सीखने को बहुत कुछ मिला, जो भविष्य में काम आएगा। जनपद का हमेशा ऋणी रहूंगा। यह जनपद और यहां के लोग हमेशा अच्छी यादों के साथ स्मृति में जीवंत रहेंगे।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस अनुशासन एवं कर्मठता के साथ वे काम करते हैं, उसे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को आत्मसात करना चाहिए। सुबह समय से कार्यालय आना और देर रात तक जनसमस्यायों के समाधान के लिए उपलब्ध रहना शासन की नीतियों के क्रियान्वयन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है। जिलाधिकारी ने रुच्चापार स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय बनाने के लिए उनकी सराहना भी की।

विदाई समारोह के दौरान विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुए उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार के प्रधानाचार्य नित्यानन्द चौबे एवं अन्य अध्यापकों ने सीडीओ को प्रतीकचिन्ह दिया। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन डीपीओ कृष्णकांत राय ने किया।

विदाई समारोह के दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम रुद्रपुर विपिन द्विवेदी, एसडीएम सलेमपुर सीमा पांडेय, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, पीडी अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

शिक्षा पर 83 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार : यूपी के एजुकेशन सिस्टम को देश में नंबर वन बनाने का लक्ष्य, जानें अब तक क्या हुआ हासिल

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria news : सीडीओ ने 30 सितंबर तक सुकरौली गौ-संरक्षण केंद्र का काम पूरा कराने का दिया आदेश, बीत चुकी है डेडलाइन

Abhishek Kumar Rai

PMMY : मोदी सरकार की मुद्रा योजना से 34 करोड़ नागरिकों को मिला लाभ, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Abhishek Kumar Rai

फतेहपुर के पीड़ित दूबे परिवार से मिले विधायक जयप्रकाश निषाद : दिया मदद का भरोसा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का…

Sunil Kumar Rai

जयराम वर्मा मर्डर : रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की, कानून-व्यवस्था को बताया फेल

Sunil Kumar Rai

Deoria News : भाजपा ने बनाई नगर पालिका चुनाव की रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!