उत्तर प्रदेशखबरें

लखनऊ : पुलिस और बांग्लादेशी डकैतों की मुठभेड़ में सरगना मारा गया, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पुलिस और बांग्लादेश के डकैत गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। घटना रविवार देर रात की है। मुठभेड़ में पुलिस ने गैंग के सरगना हमजा को ढेर कर दिया है। जबकि 5-6 बदमाश भाग खोलने में कामयाब रहे। बीती रात करीब 2:30 बजे पुलिस टीम रेलवे ट्रैक के आसपास गश्त कर रही थी। इस बीच 6-7 संदिग्ध पुलिस को जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में तीन सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनमें से दो क्राइम ब्रांच और एक गोमतीनगर थाने में तैनात है।

घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज

गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सीने में गोली लग गई। जिससे वह मौके पर ही धराशाई हो गया। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल मुकेश चौधरी, नरेंद्र बहादुर और आर्यन शुक्ला को भी गोली लगी। वह भी घायल हुए हैं। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश की पहचान बांग्लादेशी डकैत गिरोह के सरगना हमजा के रूप में हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिछले हफ्ते 3 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से एक कट्टा, एक पिस्टल और एक बैग बरामद किया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचकर यह गैंग लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता है। यह गैंग रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों को निशाना बनाता था। त्यौहार और सर्दी के दिनों में यह गिरोह लोगों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने बीते 11 अक्टूबर को बांग्लादेशी गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों की तलाश में जुट गई है।

दो तरफ से कर रहे वार

पिछले कुछ महीनों में राजधानी लखनऊ में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। दो खास तरह के गैंग ज्यादा सक्रिय हैं। एक बांग्लादेश से आकर लखनऊ में लूटपाट करने वाला गिरोह है। जबकि दूसरा गैंग बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत अन्य देशों से आर्थिक मदद लेकर धर्मांतरण के काले धंधे में शामिल है। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अवैध धर्मांतरण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इनकी जड़े तलाशी जा रही हैं। अब तक की जांच में कई मौलाना धर्मांतरण के खेल में शामिल पाए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कानूनी कार्रवाई हो रही है।

Related posts

Deoria News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्री ट्रायल बैठक, जनपद के सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी

Abhishek Kumar Rai

Syama Prasad Mukherjee : नेहरू युवा केंद्र देवरिया, रेडक्रास सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना लगाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप, आप भी निभाएं जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : जानें विलंब होने पर कितना लगेगा शुल्क

Abhishek Kumar Rai

अयोध्या में दीपोत्सव : 8 विदेशी टीमें करेंगी रामलीला का मंचन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Rajeev Singh

वन्यजीव खाल तस्करी : तस्कर हरिशंकर सिर्फ 2 साल में बना कीमती संपत्ति का मालिक, कुंडली खंगाल रही पुलिस

Sunil Kumar Rai

किडनी, लीवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के निर्माण को गति दे रही योगी सरकार : करोड़ों रुपये की पहली किस्त को मिली स्वीकृति

Shweta Sharma
error: Content is protected !!