खबरेंदेवरिया

सड़क पर खेल रहे बच्चों का हुआ नामांकन : बीएसए देवरिया की अगुवाई में चला अभियान

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को वृहद नामांकन अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देवरिया सदर के बरहज रोड स्थित बस्ती में अभिभावकों से बात की और बच्चों को विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर/ नगर क्षेत्र देवरिया विजयपाल नारायण त्रिपाठी एवं जिला समन्वयक आलोक पाण्डेय ने ग्रामसभा सकरापार में 20 बच्चों को नामांकन के लिए निर्देशित किया गया।

विकास खण्ड रामपुर कारखाना में खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय एवं एआरपी सुरेन्द्र पुरी एवं राघवेन्द्र शर्मा द्वारा अभियान चलाया गया। यहां बच्चों के नवीन नामांकन हेतु प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय नौतन रामपुर कारखाना के नजदीक 06 बच्चे सड़क पर खेलते मिले, जिनका नामांकन प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।

विकासखंड सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव, ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक उदय प्रताप ने नामांकन के लिए 15 नवीन बच्चे चिन्हित किए तथा नामांकन और बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। यहां एआरपी उग्रसेन सिंह एवं विपिन दुबे ने घर-घर जाकर विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया।

विकास खंड बरहज में खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश एवं एआरपी अमीर चन्द गुप्त एवं अमित मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय परसिया देवार, विशुनपुर देवार में नामांकन हेतु सम्पर्क किए। नामांकन और बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया देवार में आज 07 बच्चों का नामांकन हुआ। यहां पर कुल नामांकन 152 है। विकास खंड बरहज में सड़क के किनारे अस्थाई आवास बनाकर भिक्षाटन करके जीवन यापन करने वाले परिवार के दो बच्चों का नामांकन नजदीक के विद्यालय द्वारा कराया गया।

विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा बाबु पट्टी में खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र एवं सहायक अध्यापक गोरखनाथ, उमाशंकर त्रिपाठी के द्वारा 10 नवीन नामांकन कराया गया।

विकास खंड गौरी बाजार में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह एवं एआरपी रामकिशोर मौर्या के द्वारा ग्राम सभा सरसबह, भटौली बुजुर्ग में नामांकन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया और बच्चों के प्रवेश हेतु अभिभावकों से अनुरोध किया है। इस अभियान में लगभग 15 बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया गया।

विकासखंड बनकटा में खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह एवं एआरपी केशव बिहारी मिश्रा के द्वारा नामांकन अभियान चलाया गया, जिसमें 17 बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराया गया।

जनपद में सोमवार को चलाये गये नामांकन महाभियान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकास खण्ड के 5 ग्राम पंचायतों के 20 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसी प्रकार समस्त एआरपी एवं एसआरजी को 2 ग्राम पंचायतों के 10-10 घरों का सर्वे करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

जनपद के नामांकन अभियान को आज सभी विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें नामांकन हेतु घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे किया गया। इस कार्य में समस्त विद्यालयों से अध्यापकों के द्वारा उनके विद्यालयों के सेवित मजरों में जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया गया।

विकासखंड भाटपार रानी में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र राय के द्वारा नामांकन अभियान चलाया गया। इस कार्य में एआरपी अजय सिंह और अन्य एआरपी उपस्थित थे। विकास खंड के समस्त अध्यापक घर-घर जाकर विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।

माह अप्रैल 2023 में परिषदीय विद्यालयों हेेतु वृहद नांमाकन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान इस माह में अग्रिम कार्यदिवसों में भी संचालित किया जायेगा।

Related posts

Deoria News : जनपद के 16800 पेंशनर को नहीं मिलेगी अगली किस्त, 21 नवंबर तक होगा पशुओं का टीकाकरण, पढ़ें देवरिया की दो जरूरी खबरें

Sunil Kumar Rai

यूपी : मिशाल पेश करने वाली महिलाओं की कहानी हर घर पहुंचाएगी सरकार, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Abhishek Kumar Rai

विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने महिला मंगल दलों को वितरित की प्रोत्साहन सामग्री : खेल को बढ़ावा देने को बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai

प्रोन्नति : कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए 5 नामों की सिफारिश फिर दोहराई

Abhishek Kumar Rai

Covid-19 Vaccination : सीएम योगी बोले – ‘कोरोना वायरस कमजोर हुआ है, पूरी तरह समाप्त नहीं,’ निवासियों से की ये अपील

Harindra Kumar Rai

यूपी एंटी रोमियो स्क्वायड ने 30 लाख से अधिक स्थानों पर की चेकिंग : दर्ज किए 7000 से अधिक मुकदमे, सीएम योगी के आदेश पर…

Rajeev Singh
error: Content is protected !!