Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) के रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियों को बरतने के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि अभी बर्ड फ्लू को लेकर किसी भी तरह का खतरा नहीं है, लेकिन हमें इससे जुड़ी किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आर्द्र भूमि की विशेष निगरानी की जाए ,जहां पक्षियों का जमावड़ा होता है। ताकि पक्षियों में किसी भी प्रकार के फ्लू के लक्षणों की सूचना त्वरित रूप से प्रशासन को मिले और उससे बचाव आदि के कार्य शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र व जलाशयों की निगरानी में वनकर्मी तथा पुलिस एवं पशुधन कर्मचारी लगातार आपसी सामंजस्य से कार्य करें। यदि कही पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु होती है, तो तत्काल प्रयोगशाला में भेजकर उसकी जांच कराई जाए। पोल्ट्री फार्मों पर विशेष नजर रखें, फार्मों में मुर्गियों के बीट की सफाई कराने के लिए फार्म मालिक को प्रेरित किया जाए। सफाई कराते हुए चूना एवं दवाओं का छिड़काव भी कराएं। उन्होंने कहा कि यदि फार्म में मुर्गियां मरती हैं तो उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। जिससे आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए आवश्यक उपाय किए जा सकें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि इस रोग में कुक्कुटों की कलंगी नीली, आंखों से लगातार स्राव एवं दोनों पैरों से रक्त स्राव होता है। पक्षियों की अचानक बड़ी संख्या में मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालकों व सभी व्यक्तियों का सामाजिक दायित्व है कि ऐसे किसी भी पक्षी की सूचना जिला प्रशासन को दे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य, एसीएमओ डॉ संजय कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।