खबरेंदेवरिया

डीएम ने निर्माणाधीन प्यासी मझौली सेतु की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी : सुधार के लिए दी डेडलाइन, 2 लेन रोड का मांगा प्रस्ताव

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को प्यासी-मझौली मार्ग पर छोटी गंडक नदी पर निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया।

डीएम ने राज्य सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और एक माह के भीतर अपेक्षित सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी आज अपराह्न राजकीय सेतु निगम द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से छोटी गंडक नदी पर निर्माणाधीन 133 मीटर लंबे प्यासी-मझौली सेतु का निरीक्षण करने पहुंचे। सेतु निर्माण का कार्य अप्रैल 2023 तक पूर्ण होना था।

मौके पर सेतु का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण अवस्था में मिला। लेकिन, कार्य की वर्कमेनशिप में कई खमियाँ मिली। कार्य की फिनिशिंग क्वालिटी पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एक माह के भीतर सेतु पर मिली खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि एक माह बाद पुनः वे इस सेतु का निरीक्षण करेंगे। उससे पूर्व सुधार कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने प्यासी-मझौली सेतु को दोनों ओर से जोड़ने वाली वन-लेन सड़क को टू-लेन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा की प्यासी और मझौली को टू लेन सड़क द्वारा हाईवे से जोड़ने पर इस सेतु की उपयोगिता बढ़ेगी।

जिलाधिकारी ने एप्रोच मार्ग के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर एसडीएम सलेमपुर सीमा पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड मनोज पांडेय, उप परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम विभव सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

UP News : खाद की लाइन में मृत किसानों के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, दिलाया ये भरोसा

Harindra Kumar Rai

DEORIA : आधार एकत्रीकरण अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अब तक इतने फीसदी लोगों ने दी जानकारी

Sunil Kumar Rai

सांसद रविंद्र कुशवाहा की अगुवाई में हुई दिशा की बैठक : देवरिया के सभी जनप्रतिनिधियों ने उठाए मुद्दे, डीएम और एसपी बोले- मिल कर जनपद का विकास करेंगे

Abhishek Kumar Rai

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Satyendra Kr Vishwakarma

फसल बीमा पाठशाला: देवरिया में वर्कशाप के जरिए किसानों को किया गया जागरूक, जानें अफसरों ने क्या कहा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!